Advertisment

Mp Sanctuary: MP को मिला 25वां Sanctuary, सागर जिले के बंडा-शाहगढ वनक्षेत्र Sanctuary को मिला डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम

MP 25th sanctuary: एमपी की मोहन सरकार का बड़ा फैसला। सागर जिले का 258.64 वर्ग किमी आरक्षित वन क्षेत्र अभयारण्य घोषित। अभयारण्य के गठन से वन एवं वन्य-प्राणियों का संरक्षण व संवर्धन होगा।

author-image
sanjay warude
Sagar Banda-Shahgarh Wildlife Sanctuary

सागर बंडा—शाहगढ वनक्षेत्र अभायरण्य घोषित।

MP 25th sanctuary: मध्यप्रदेश (mp) को एक और अभयारण्य (Sanctuary) मिल गया है।

Advertisment

सागर (sagar) जिले के बंडा-शाहगढ वनक्षेत्र को प्रदेश सरकार ने अभयारण्य घोषित कर दिया है।

इस अभयारण्य को डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) का नाम दिया है।

यह प्रदेश का 25वां अभयारण्य होगा। राज्य सरकार (state government) की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है।

Advertisment

पर्यटन को बढ़ावा, वन, प्राणियों का होगा संरक्षण

अभयारण्य के गठन से 258.64 वर्ग किलो मीटर आरक्षित वन क्षेत्र एवं वन्य-प्राणियों का संरक्षण (Protection) व संवर्धन (promotion) किया जाएगा। यहां के परिस्थितिकीय तंत्र में खाद्य श्रृंखला सुदृढ़ होगी। पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा मिलेगा तो स्थानीय रोजगार (employment) के अवसर बढ़ेंगे।

अंबेडकर जयंती से पहले दलित को साधने का प्रयास

14 अप्रल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती है। इससे दो दिन पहले मोहन सरकार ने अभायारण्य को अंबेडकरजी का नाम देकर दलित वर्ग को साधने का प्रयास किया है। अमित शाह (Amit Shah) के बयान के बाद से भाजपा अंबेडकर के नाम पर गंभीर है।

ये भी पढ़े: IPS Cadre Allotment: MP को मिले 13 नए IPS अधिकारी, 5 को मिला होम कैडर, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment
hindi news MP mp government Dalit Dr. Bhimrao Ambedkar CM Dr. Mohan Yadav Mohan Sarkar Sagar Banda-Shahgarh forest area Sanctuary Sagar forest area mp 25th Sanctuary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें