/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-12th-Topper-2022-lovely-parmar.jpg)
निवाड़ी : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वी के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है। जिसमें निवाड़ी जिले की लवली राजा परमार ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड की कक्षा 12वी में जीव विज्ञान समूह में गुरूकुल कॉन्वेट हायर सेकेण्डरी स्कूल पृथ्वीपुर की छात्रा लवली राजा परमार ने अपने ग्राम विरौराखेत में रहकर शिक्षा ग्रहण कर प्रदेश टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लवली ने 500 मे से 491 अंक प्राप्त किये है।
डॉक्टर बनना चाहती है लवली
लवली का कहना है कि वह आगे नीट की परीक्षा की तैयारी कर एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहती है और डॉक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब और निर्धन परिवारो को स्वाथ्य सेवाएं देना चाहती है। लवली की इस सफलता व उसके डॉक्टर बनने की तैयारियों को लेकर गुरूकुल कॉन्वेट विद्यालय के डायरेक्टर ने हर्ष व्यक्त करते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Video-2022-04-30-at-12.06.45-PM.mp4"][/video]
बता दें मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिया गये है। प्रदेश के 18 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब एमपी ने बोर्ड मई के बजाय अप्रैल में ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट Big Braking MP Board 10th, 12th Result 2022 LIVE जारी कर दिया है। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के अलावा डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन (DPSE) और फिजिकल एजुकेशन का रिजल्ट भी घोषित किया गया है।
10वीं के टॉपर्स
नैंसी दुबे, 496 अंक, छतरपुर-1
सुचिता पांडे, 496 अंक, सतना-1
आयुष मिश्रा, 495 अंक, रीवा-2
पार्थ नारायण, 495 अंक, राजगढ़-2
दिव्यांशी मिश्रा, 494 अंक, नरसिंहपुर-3
मैहर कुरेशी, 493 अंक, मंडला-4
12वीं के टॉपर्स (गणित)
प्रगति मितल (गणित), 494 अंक, श्योपुर-1
इशिता दुबे (कला), 480 अंक, सागर-1
खुशबू शिवहरे, (कॉमर्स), 480 अंक, मुरैना-1
दिव्यता पटेल, (विज्ञान), 491 अंक, शाजापुर-1
लवली परमार, (बायो), 491 अंक, निमाड़ी-1
12वीं क्लास कला समूह के टॉपर
सागर की इशिता दुबे 480 अंक से टॉप
रीवा की रुचिता 479 अंक दूसरे नंबर पर
रतलाम की अनुजा दीक्षित 479 अंक दूसरे नंबर पर
इंदौर की सजल जैन 478 तीसरे नंबर पर
12वीं क्लास विज्ञान गणित समूह के टॉपर
श्योपुर की प्रगति मित्तल 494 ने किया टॉप
गुना का लक्ष्पदीप धाकड़ 491 अंक से दूसरे नंबर पर
भिंड के आयुष तिवारी 490 अंक से तीसरे नंबर पर
रायसेन की कुमारी वेदिका विश्वकर्मा 490 अंक से तीसरे नंबर पर
12वीं क्लास कॉमर्स समूह
मुरैना की खुशबू शिवहरे 480 अंक से टॉप
उज्जैन की श्रुति उपाध्याय 419 अंक दूसरे नंबर पर
इंदौर की कशिश बलिजा 419 अंक दूसरे नंबर पर
बैरागढ़ से नीलम थड़ानी 478 अंक तीसरे नंबर पर
रिजल्ट इस तरह करें चेक –
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही एमपी बोर्ड की एप पर भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
क्या कहना है मंत्री इंदर सिंह परमार का —
मध्यप्रदेश में मूल्याकंन या रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया भी अब बदलने जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बंसल न्यूज के खास कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि अब छात्रों का समग्र मूल्याकंन किया जाएगा। यानी उसके फायनल रिजल्ट में सिर्फ सब्जेक्ट के नंबर ही नहीं बल्कि छात्रों का अन्य गतिविधियों के नंबर भी जोड़े जाएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us