Advertisment

MP 10th-12th Board Exam Rules 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से, इस बार नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, भरनी होगी ओएमआर शीट

MP 10th-12th Board Exam Rules 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से, इस बार नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, भरनी होगी ओएमआर शीट mp-10th-12th-board-exam-rules-2023-mp-board-exams-from-march-1-this-time-supplementary-copy-will-not-be-available-omr-sheet-will-have-to-be-filled-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Exam 5th-8th New Rules : MP में 5वीं, 8वीं परीक्षा के नियम बदले, फेल हुए तो होगा ये, नियम इसी साल से लागू

भोपाल। MP 10th-12th Board Exam Rules 2023  प्रदेश में एमपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। MP 10th-12th Board Exam 2023: आपको बता दें 13 फरवरी से शुरू हुई ये परीक्षाएं mp big breaking 28 फरवरी तक चलेगी। MP 10th-12th Board Exam Rules 2023  इसी के साथ अगले न यानि 1 मार्च से लिखित परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। आपको बता दें इस बार परीक्षाओं के नियमों को लेकर भी कुछ संशोधन किए गए हैं। ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि किन—किन नियमों में बदलाव किया गया है।

Advertisment

नए बदलाव के MP 10th-12th Board Exam Rules 2023  बाद इस बार न तो परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। साथ ही इस बार उत्तर पुस्तिका पर बार कोड लगाया जाएगा। आपको बता दें एमपी बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 1 और 2 मार्च से शुरू होनी है। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं मिली तो क्या होगा MP 10th-12th Board Exam Rules 2023 
आपको बता दें मंडल द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिसमें अब परीक्षा में विद्यार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दी जाएगी। बल्कि अब तक जो 20 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। उसमें पेजों की संख्या को बढ़ा कर 32 कर दिया गया है। यानि परीक्षार्थियों को अब इतने पेज में ही अपने उत्तर लिखने होंगे। इतना ही नहीं उत्तर पुस्तिकाओं में किसी तरह का बदलाव और फेरबदल न हो पाए इसके लिए मुख्य उत्तर पुस्तिका पर बार कोड लगाया जाएगा।

ये होगा फायदा  MP 10th-12th Board Exam Rules 2023 
उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर किए गए इस बड़े बदलाव से सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि उत्तर पुस्तिकाओं में हेराफेरी और धांधली बचेगी। साथ ही उन विद्यार्थियों को फायदा होगा जो उत्तर पुस्तिकाओं में गड़बड़ी के चलते कम नंबर पाते थे।

Advertisment

फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगी शुरू MP 10th-12th Board Exam Rules 2023 
आपको बता दें इस बदलाव को अभी मंडल इस बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर रहा है। जिसमें 10वीं के तीन विषयों और 12वीं में एक विषय की उत्तर पुस्तिका में बारकोड लागू होगा। तो वहीं इस बार 20 पेज के बदले उत्तरपुस्‍तिकाएं 32 पेजों की होगी। जिसके चलते अब विद्यार्थियों अतिरिक्त कापियां नहीं ले पाएंगे। वहीं प्रेक्टिकल एक्जाम यानि प्रायोगिक परीक्षा की बात करें तो कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को 8 तो वहीं 12वीं के छात्र-छात्राओं को 12 पेज की कापी मिलेगी।

किन विषयों की कॉपियों में लगेगा बार कोड  MP 10th-12th Board Exam Rules 2023 

इस साल कक्षा 10 वीं के गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान में तथा कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं में बारकोड लागू किया गया है। आपको बता दें अभी तक होता यूं था कि कापियों पर स्टीकर लगाए जाते थे। जिसमें होता यूं था कि कोई भी इस स्टीकर निकाल देता था। इस गड़बड़ी को रोकने के लिए फिलहाल इस साल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। MP 10th-12th Board Exam Rules 2023  तो वहीं कॉपियों में एक्सट्रा पेज की बात करें तो इसके लिए बीते तीन साल की कॉपियों को लेकर अध्ययन किया गया। जिसमें ये पाया गया कि किसी भी छात्र द्वारा तीन से ज्यादा कॉपियां नहीं ली गई। आपको बता दें 12 पेज एक्सट्रा होने पर ये 4 अतिरिक्त कॉपियों के बराबर माना जाएगी।

Advertisment

इतने बने हैं सेंटर —
कुल मिलाकर देखा जाए तो पहले की वर्षों के अनुसार प्रदेश में 3,850 के आसपास सेंटर बनाए जा सकते हैं। इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। आपको बता दें बीते वर्ष कक्षा 10वीं की 18 फरवरी और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं। हालांकि इसी क्रम में इस बार भी पहले 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू करने का टाइम टेबल जारी कर दिया था। पर लोक शिक्षण संचालनालय के विरोध के बाद इसे फिर से पिछले वर्षों की तरह 1 मार्च से कर दिया गया है।

कोविड के कारण बीते वर्ष ज्यादा थे सेंटर —
आपको बता दें बीते साल के परीक्षा सेंटरों की बात करें तो राजधानी में 30 तो पूरे प्रदेश में 136 सेंटर इस बार की अपेक्ष ज्यादा थे। पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 4 हजार से अधिक परीक्षा केंन्द्र बनाए गए थे। 2020 के मुकाबले 2021 में प्रदेश में 136 और राजधानी में 30 सेंटर ज्यादा बनाए गए थे। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर असमंजसः सभी सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होनी है। परीक्षाओं का समय सुबह 7:30 बजे से रखा गया है। कलेक्टर ने ठंड के मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों का समय 8:30 बजे से कर दिया है। ऐसे में बच्चों को ठिठुरते हुए परीक्षा देने पहुंचना होगा।

परीक्षा में स्टूडेंट की संख्या

2022-23 19 लाख
2021-22 17.90 लाख
2020-21 17.32 लाख
2019-20 19.39 लाख
2018-19 18.59 लाख

Advertisment

mp board mp board exam MP Board of Secondary Education MP Board 10th Exam MP Board 10th-12th Exam MP Board Exam 2023 mp board 10th exam 2022-23 MP 10th-12th Board Exam Rules 2023 MP Board 10th exam 2023 mp board 10th-12th exam result MP Board 12th exam 2023 MP Board admit card 2023 MP Board exam 2023 admit card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें