Advertisment

MP में IPS अफसरों के ट्रांसफर: मिथलेश कुमार शुक्ला नर्मदापुरम रेंज के नए IG, तीन जिलों के SP भी बदले

MP IPS Transfer List: MP में IPS अफसरों के ट्रांसफर: मिथलेश कुमार शुक्ला नर्मदापुरम रेंज के नए IG, तीन जिलों के SP भी बदले

author-image
Rohit Sahu
MP-IPS-Transfer

MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश में 10 अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ है। मिथलेश कुमार शुक्ला को नर्मदापुरम रेंज का नया आईजी बनाया गया है, साथ ही तीन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है। सिंगरौली, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले के एसपी बदले गए हैं।

Advertisment
तीन जिलों में नए एसपी

IPS रामजी श्रीवास्तव शहडोल जिले के एसपी बनाए गए हैं। IPS मनीष खत्री को सिंगरौली का एसपी बनाया गया है। वहीं IPS अजय पाण्डे छिंदवाड़े के एसपी नियुक्त किए गए हैं।

publive-image

गृह विभाग से जारी हुए ट्रांसफर के आदेश में 10 IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। जिसमें IPS मीनाक्षी शर्मा, IPS इरशाद वली, IPS मिथिलेश कुमार शुक्ला, IPS तुषार कांत विद्यार्थी IPS अतुल सिंह, IPS कुमार प्रतीक, IPS रामजी श्रीवास्तव, IPS निवेदिता गुप्ता,  IPS मनीष खत्री और IPS अजय पाण्डे शामिल हैं।

किसे कहां भेजा

ADGP  मीनाक्षी शर्मा को  ADGP सामुदायिक पुलिसिंग और आरटीआई पीएचक्यू भोपाल का प्रभार सौंपा गया है।
IG इरशाद वली को नर्मदापुरम से IG SAF पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है।
IG मिथिलेश कुमार शुक्ला को ग्वालियर से नर्मदापुरम का IG बनाया गया है।
DIG तुषारकांत विद्यार्थी को जबलपुर से पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।
DIG अतुल सिंह को SAF जबलपुर से जबलपुर रेंज भेजा गया है और उन्हें SAF का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है।
SP शहडोल कुमार प्रतीक को 23वीं बटालियन भोपाल का कमांडेंट बनाया गया है।
IPS रामजी श्रीवास्तव 8वीं बटालियन छिंदवाड़ा से SP शहडोल बनाए गए हैं।
SP निवेदिता गुप्ता सिंगरौली से 8वीं बटालियन छिंदवाड़ा की कमांडेंट बनाई गईं हैं।
SP मनीष खत्री छिंदवाड़ा से सिंगरौली के SP बनाए गए हैं।
IPS अजय पांडे 23वीं बटालियन भोपाल से छिंदवाड़ा के SP नियुक्त हुए हैं।

Advertisment
2 राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला

publive-image

दो राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला हुआ। संदीप भूरिया को नरसिंहपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया, जबकि सलील शर्मा को खजुराहो से रीवा विसबल भेजा गया। यह पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल है, जिससे जिलों की कानून-व्यवस्था में बदलाव आएगा। अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं।

MP news madhya pradesh news MP IPS Transfer mp transfer mp officer transfer एमपी आईपीएस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें