Advertisment

Gwalior News: ग्‍वालियर-चंबल में 50 हजार के इनामी रामसहाय गुर्जर का गैंग एक्टिव, राजस्‍थान-एमपी में कर चुके हैं वारदात

Gwalior News: ग्‍वालियर-चंबल में 50 हजार के इनामी रामसहाय गुर्जर का गैंग एक्टिव, राजस्‍थान-एमपी में कर चुके हैं वारदात

author-image
Sanjeet Kumar
Gwalior News: ग्‍वालियर-चंबल में 50 हजार के इनामी रामसहाय गुर्जर का गैंग एक्टिव, राजस्‍थान-एमपी में कर चुके हैं वारदात

   हाइलाइट्स

  • गिरोह ने हाली में एमपी मुरैना और राजस्‍थान धौलपुर में की  वारदात
  • 50 जवान पिछले 24 घंटे से जंगलों में कर रहे सर्चिंग
  •  रामसहाय गुर्जर की गैंग में पांच लोग हथियारबंद दिखे
Advertisment

ग्‍वालियर। Gwalior News: ग्‍वालियर-चंबल में ग्रामीणों ने हथियारबंद डकैतों को देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट  हो गई है।

पुलिस ने सर्चिंग भी शुरू कर दी है।

बता दें कि ग्‍वालियर(Gwalior News) -चंबर डकैतों के नाम से जाना जाता है। जहां एक बार फिर से डकैत एक्टिव हो गए हैं।

पुलिस का मानना है कि 50 हजार के इनामी डकैत रामसहाय गुर्जर की गैंग हो  सकती है।

Advertisment

संबंधित खबर:MP Congress: बड़वानी कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष को हटाया, BJP में जाने की अटकलों के बीच PCC चीफ ने की कार्रवाई

   राजस्‍थान के बाद अब एमपी में गैंग

बताया जा  रहा है कि 50 से ज्यादा जवान ग्वालियर(Gwalior News) -मुरैना बॉर्डर से लगे जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं।

एसडीओपी घाटीगांव के द्वारा जानकारी दी गई कि गुड्डा गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर डकैतों की हलचल है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि रामसहाय गुर्जर के गिरोह ने हाल ही में मुरैना और राजस्‍थान के धौलपुर में वारदात को अंजाम दिया है।

उक्‍त घटना के बाद से पुलिस  पिछले 24 घंटे गैंग की तलाश कर रही है। अब गैंग एमपी के ग्‍वालियर(Gwalior News)  में सक्रिय हो गई है।

[caption id="attachment_302120" align="alignnone" width="512"]publive-image डकैत रामसहाय गुर्जर।[/caption]

Advertisment

   इतना इनाम घोषित

बता दें कि चंबल रेंज आईजी की ओर से रामसहाय डकैत पर 30 हजार रुपए  का इनाम घोषित किया गया है।

वहीं धौलपुर और ग्‍वालियर (Gwalior News) एसएसपी ने भी 10-10 हजार रुपए  का इनाम घोषित किया है।

बता दें कि पुलिस को इस डकैत की सूचना राजस्‍थान से मुरैना होते हुए ग्‍वालियर आने की मिली है।

संबंधित खबर:Appointment Cancel In MP: निगम-मंडलों में‌ सभी अध्यक्ष- उपाध्यक्षों‌ को हटाया, शिवराज सरकार ने की थीं ये राजनीतिक नियुक्तियां

    पहली बार ग्‍वालियर के जंगल में मूवमेंट

रामसहाय डकैत ने 14 जनवरी 2023 को श्‍योपुर जिले में तीन लोगों का अपहरण किया था। इसके बाद 15 फरवरी को प्रशासन ने उसके विजयपुर स्थित

उसके अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया था। बता दें कि रामसहाय राजस्‍थान के  कुदिन्‍ना साहपुरा का रहने वाला है। 2022 में उसने नाबालिग बच्ची का अपहरण किया।

पुलिस ने उसे पकड़ा भी था, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह दोबारा पुलिस के हाथ नहीं आ सका।

बता दें कि ग्‍वालियर(Gwalior News)-चंबल में इस  गैंग का पहली बार मूवमेंट  है। इनको लोगों ने अथियादबंद देखा, ये करीब पांच लोग चार से पांच लोग बताए  जा रहे हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें