Advertisment

Mouth Ulcers: मुंह में छालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय, जानें कितना कारगर है ये देसी नुस्खा

Mouth Ulcers: मुंह के छाले व्यक्ति को लगभग हर मौसम में परेशान करते है। यह न सिर्फ परेशान करते है बल्कि खाना पीना तक बंद करा देते हैं।

author-image
Bansal news
Mouth Ulcers: मुंह में छालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय, जानें कितना कारगर है ये देसी नुस्खा

Paan Benefits For Mouth Ulcers: मुंह के छाले व्यक्ति को लगभग हर मौसम में परेशान करते है। यह न सिर्फ परेशान करते है बल्कि खाना पीना तक बंद करा देते हैं। इसमें जलन से लेकर सूजन तक आ जाती है। कुछ लोगों में यह एलर्जी का रूप ले लेते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए पान बेहद कारगार उपाय है।

Advertisment

यह न सिर्फ मुंह से जुड़ी समस्याओं को खत्म करता है बल्कि पेट की गर्मी को शांत कर कब्ज से लेकर इसे जुड़ी दूसरी समस्याओं को भी ठीक कर देता है। आइए जानते हैं मुंह में छाले होने पर पान खाने के फायदे।

मुंह के छाले में कैसे कारगर है पान-

मुंह में छाले होने पर पान खाना आपके लिए कारगर तरीके से काम कर सकता है। पहले तो पान का पत्ता एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है जो कि मुंह के छाले को कम करने में मददगार है। इसके अलावा पान की प्रकृति ठंडी होती है और इसे खाने से मुंह के छालों में होने वाली जलन कम होती है।

इसके अलावा भी मुंह की सेहत के लिए पान खाने के कई फायदे हैं।

मुंह के इंफेक्शन को रोकता है पान

मुंह के इंफेक्शन को रोकने में पान दवाई की तरह काम करता है। यह माउथ क्लीनजिंग करता है। साथ ही पान खाने से माउथ अल्सर का खतरा कम हो जाता है। यह मुंह के बैक्टीरिया को मारकर इंफेशन को दूर रखता है।

Advertisment

पान खाने से नहीं आती मुंह से बदबू

मुंह से बदबू आने की समस्या रहती है पान एक बेहतर उपचार हो सकता है। इसे देसी माउथ फ्रेशनर भी कहा जाता है। यह मुंह से लेकर सांस में खुशबू घोल देता है। ये पूरा फूड पाइप और मुंह के हिस्सों को साफ कर देता है। इसे मुंह में बदबू नहीं आती।

दांतों में नहीं होने देता कीड़े

मुंह की सेहत के लिए पान खाना कई तरह से लाभदायक होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व दांतों को साफ कर देते हैं। इसमें कीड़ा और सड़न होने से रोकते हैं। यही वजह है कि पुराने समय से लोग खाना खाने के बाद पान का सेवन करते थे। यह माउथ फ्रेशनर का काम करता है।

Note: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Most Expensive Vegetable: सबसे महंगी सब्जी के लिये लोगों की दीवानगी, 5 हजार कीमत में भी खरीदने को तैयार

Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि

Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Advertisment

Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल

Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा

Mouth Ulcers, Mouth Ulcer Home Remedy, Try These Home Remedies In Mouth Ulcer You Will Get Relief In Minutes, Paan Benefits For Mouth Ulcers, मुंह के छाले, मुंह के छाले का घरेलू इलाज, मुंह के छाले में आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिनटों में मिलेगा आराम, मुंह के छालों के लिए पान के फायदे, Benefits of paan in Mouth Ulcers

home remedies Benefits of paan in Mouth Ulcers Mouth Ulcer Home Remedy Mouth Ulcers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें