/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mounjaro-Weight-Loss-Medicine-India-Launch-Price-Use.webp)
हाइलाइट्स
भारत में लॉन्च हुई वजन घटाने की पहली दवा
अमेरिकी कंपनी ने लॉन्च की मौनजारो
डायबिटीज और वजन घटाने के लिए मौनजारो
Mounjaro Weight Loss Medicine: भारत में मोटापे से परेशान लोगों को अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है। भारत में वजन घटाने की पहली दवा मौनजारो लॉन्च कर दी गई है। अमेरिकी कंपनी Eli Lilly ने भारतीय मार्केट में अपनी डायबिटीज और वजन घटाने वाली दवा मौनजारो उतारी है। इसे भारत के दवा नियामक से मंजूरी मिलने के बाद लॉन्च किया गया है।
मौनजारो की कीमत
मौनजारो के 5 MG vial की कीमत 4 हजार 375 रुपये और 2.5 MG vial की कीमत 3 हजार 500 रुपये होगी। मौनजारो दवा इंजेक्शन के फॉर्म में होगी। भारत में इस दवा की कीमत इतनी कम इसलिए रखी गई है ताकि ये दवा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mounjaro.webp)
कैसे काम करती है मौनजारो ?
मौनजारो दवा का इंजेक्शन एक हफ्ते में एक बार लगाया जाता है। इसका खर्च 14 हजार से 17 हजार 500 रुपए महीने तक हो सकता है। मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज के लिए ये पहली ऐसी दवा है जो GIP और GLP-1 हॉर्मोन रिसेप्टर्स को एक्टिवेट कर देती है। ये दवा एक नया और असरदार इलाज दे सकती है, जिससे मरीजों की मेटाबॉलिक हेल्थ बेहतर हो सकती है।
शरीर का फैट कम करेगी मौनजारो
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mounjaro-Weight-Loss-Medicine.webp)
ये दवा शरीर में इंसुलिन का उत्पादन बढ़ाती है और ग्लूकागोन लेवल को घटाती है। इसके साथ ही इंसुलिन सेंसिटिविटी सुधारकर भूख को कंट्रोल करने में मदद करती है। मौनजारो शरीर में फैट कम करती है और लिपिड यूटिलाइजेशन को रेगुलेट करती है।
मौनजारो से कितना वजन कम होगा ?
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन (Ref.) में पब्लिश क्लिनिकल ट्रायल के मुताबिक जो लोग मौनजारो को डाइट और एक्सरसाइज के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने 72 हफ्तों में करीब 21.8 किलो वजन कम किया है।
तेजी से बढ़ रही वजन घटाने की दवाओं की मांग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mounjaro-Weight-Loss.webp)
Eli Lilly कंपनी की डायबिटीज और वजन कम करने वाली दवाओं की डिमांड दुनियाभर में बढ़ रही है। भारत में भी मोटापे और डायबिटीज के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी कंपनी का दावा है कि ये दवा मेटाबॉलिक हेल्थ सुधारने और वजन घटाने का नया और कारगर तरीका साबित हो सकती है। भारत में करीब 10.1 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। मोटापा डायबिटीज का मुख्य कारण है।
अमेरिका-यूरोप में खूब हो रहा Mounjaro का इस्तेमाल
मौनजारो का केमिकल नाम टिरजेपाटाइड (Tirzepatide) है। ये फिलहाल UK और यूरोप में डायबिटीज और वजन घटाने दोनों के लिए इसी नाम से बिक रही है। अमेरिका में ये दवा Zepbound के नाम से मोटापा कम करने के लिए मिलती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले सालों में मोटापा कम करने वाली दवाओं का मार्केट बहुत बड़ा होने वाला है।
( कृपया ध्यान दें - ये खबर अमेरिकी Eli Lilly कंपनी से मिली जानकारी पर आधारित है। किसी भी दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें )
त्वचा, बालों, कब्ज, अस्थमा में ऐसे काम आते हैं ये बीज, दर्द से भी मिलती है राहत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-03-20T170721.929.webp)
Kalonji Seeds Benefits: कलौंजी का तेल एक ऐसा तेल है जो आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह तेल दर्द निवारक, एलर्जी और अस्थमा के लक्षणों को कम करने, स्किन केयर, बालों के लिए और कब्ज को दूर करने में मदद करता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें