/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/त्फ़्गुह्ज्र्त६युह.jpg)
बॉलीवुड की सुपर हॉट नागिन मौनी रॉय के कान्स में डेब्यू की तस्वीरों ने इनेरेनेट पर आग लगा दी है. फैन्स मौनी की खूबसूरती और अदाओं को देख लाइक्स और कमेंट की बरसात कर रहें है. वहीं मौनी ने अपनी फिटनेस और बॉडी फिट ऑउटफिट से कान्स की लाइमलाइट चुराने में कामयाब हो गयी हैं.
देखिये मौनी की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोज:
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/fhgtyghgn.jpg)
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 40: धमाकेदार ऑफर्स के साथ मोटोरोला एज 40 ने भारत में मारी एंट्री
ब्लैक ऑउटफिट में लूटा सब का दिल:
कान्स में मौनी रॉय के इस ऑफ शोल्डर ड्रेस ने सब की निगाहें खींच ली साथ ही फोटोशूट में मौनी बेहद बोल्ड अंदाज में एक कार के साथ पोज करती हुई नज़र आ रही हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/ुिपूीबूबपु.jpg)
यह भी पढ़ें:Karnataka: पूरे 5 साल तक सीएम रहेंगे सिद्धारमैया, कर्नाटक के मंत्री का बड़ा बयान
काले चश्में में दिया फोटोग्राफर को पोज:
इस फोटो में मौनी को खूबसूरत गाड़ियों के आगे स्टाइलिश पोज देते हुए देखा जा सकता है. अपनी ऑउटफिट को कॉम्पिलमेंट करने के लिए मौनी ने काले चश्मे को ऐड किया है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/त्फ़्गुह्ज्र्त६युह.jpg)
हैवी फ्लेयर्स स्कर्ट से बटोरी सुर्खियाँ:
मौनी ने कान्स में इस हैवी फ्लेयर्स वाली स्कर्ट से खूब सुर्खियाँ बटोरी और इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी मौनी के इस हॉट ऑउटफिट की जमकर तारीफ की है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/त्यह्त्र्यह्ज-न.jpg)
अदाओं को देख फैन्स ने कही ये बात:
मौनी के इस पिक के शेयर करते हुए हजारों फैन्स ने पोस्ट के निचे कमेंट करना शुरू कर दिया और सबसे जयादा लोग मौनी को ये कमेंट कर रहे थे की मौनी इस तस्वीर में बिलकुल किसी रानी के जैसी दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Nepalese Sherpa Kamirita: 28वीं बार माउंट एवरेस्ट पर शेरपा ने की फतह, अपना ही तोड़ा रिकॉर्ड
PM Modi In Sydney: पीएम मोदी ने सिडनी में की बड़ी घोषणा, यहां खुलेगा वाणिज्य दूतावास
MP Kuno National Park: बुरी खबर, कूनो नेशनल पार्क में पसरा मातम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें