भोपाल। गुजरात के प्रसिद्ध स्टार्टअप ड्रोनलैब (Dronelab) और मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University) के बीच एमओयू (MoU) साइन किया गया। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इससे जुड़े कई सेक्टर्स में प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त करके लाभान्वित करना है।
बढ़ती मांग को भी पूरा किया जा सकेगा
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने कहा, “ड्रोन एक्सीलेंस सेंटर बनने से स्टार्टअप सेक्टर्स से जुडी अपार संभावनाओं को जानने एवं समझने का मौका मिलेगा और विभिन्न क्षेत्रों में कुशल ड्रोन ऑपरेटरों, इंजीनियरों और डेवलपर्स की बढ़ती मांग को भी पूरा किया जा सकेगा।”
ड्रोन उद्योग के विकास में तेजी आने की उम्मीद
ड्रोन लैब के फाउंडर निखिल मेठिया ने बताया, “यह सहयोग कृषि, आपदा प्रबंधन और निगरानी जैसे विभिन्न सेक्टर्स के लिए ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।” प्रो. चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने बताया कि दोनों संगठनों के बीच संयुक्त प्रयास से शिक्षा क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने और ड्रोन उद्योग के विकास में तेज़ी आने की उम्मीद है।
सहयोग और बढ़ावा भी मिलेगा
ड्रोन लैब के फाउंडर निखिल मेठिया ने यह भी कहा कि भविष्य में ड्रोन युक्त तकनीकों पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा और ऐसे में इंडस्ट्री रेडी, स्किल्ड ड्रोन इंजिनीयर्स देना मानसरोवर समूह की प्राथमिकता हमेशा से रही है। इस साझेदारी से निश्चित ही भारत सरकार की “सीखो और कमाओ” योजना को सहयोग और बढ़ावा भी मिलेगा।
यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर डॉ. अरुण कुमार पांडेय, प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी, ड्रोन लैब के फाउंडर निखिल मेठिया के साथ टीम के अन्य मेंबर्स भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-
Digital Marketing Jobs: Digital Sector दे रहा करोड़ों युवाओं को जॉब! जानें आपका कैसे बनेगा करियर
MP Indore News: :”द केरला स्टोरी” ने बदली लड़की की जिंदगी, फिल्म देखकर बोली…ये तो मेरी स्टोरी है