Motorola Edge 50 Launched in India: मोटोरोला एज 50 ऑफिशियली तौर पर भारत की मार्केट में लॉन्च हो चुका है।
ये फोन मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ वाला पहला एज सीरीज फोन भी है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है।
ये फोन देखने में भी बहुत शानदार दिखाई दे रहा है। यूजर्स लंबे समय से इस धांसू फोन का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली इसे लॉन्च कर दिया गया है।
आइए हम आपको इस फोन की डिटेल्स की जानकारी देते हैं और यह भी बताते हैं कि आप इसे कितने रुपयों में घर ला सकते हैं।
Motorola Edge 50 की खास स्पेसिफिकेशन्स
Display: Motorola Edge 50 में 6.7 इंच का 1.5K सुपर एचडी पीओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,900 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और SGS ब्लू लाइट रिडक्शन सर्टिफिकेशन भी है। यह स्मार्ट वॉटर टच तकनीक से लैस है जो आपको गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
Motorola लाया सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड फोन: तेज धूप से लेकर बारिश में देगा आपका साथ, जानें इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन#motorolaEdge50 #Motorola #CraftedForTheBold #Edge50 #Edge50giveaway #motorola @Moto
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/f68w4Enaun pic.twitter.com/O7xxsAqbgJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 1, 2024
Camera: Motorola Edge 50 में मोटो एआई-समर्थित ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी-लिटिया 700C प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो शूटर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया 13-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।
Battery: इस स्मार्टफोन में 68W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है।
Ram & Storage: ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 AE (एक्सेलरेटेड एडिशन) चिपसेट द्वारा संचालित मोटोरोला एज 50 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। यह Android 14-आधारित Hello UI के साथ आता है।
यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है- जंगल ग्रीन, पैनटोन पीच फ़ज़ और कोआला ग्रे। पहले दो रंगों में वेगन लेदर फ़िनिश है, जबकि आखिरी रंग में वेगन साबर फ़िनिश है।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
Motorola Edge 50 की भारत में शुरुआती कीमत 27,999 रुपए है, जो इसके 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। हैंडसेट को 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक या IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 25,999 रुपये रह जाएगी।
यह भी पढ़ें- कल मार्केट में लॉन्च होगी सिट्रोन बेसाल्ट SUV: मात्र इतनी कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स, टाटा कर्व को देगी टक्कर