Motorola Edge 50 Neo Launch: भारत में मोटोरोला आज भारत में एक नया स्मार्टफोन पेश करने वाला है। कंपनी ने इस फोन का नाम Edge 50 Neo रखा है। इस फोन में वीगन लेदर फिनिश के साथ एक शानदार डिस्प्ले मिलने वाला है। इसके साथ ही ग्राहकों को इसमें चार कलर ऑप्शन Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana मिलने वाले हैं। बता दें कि, इस डिवाइस को 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जबकि इस फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट पर एक घंटे की फ्लैश सेल में आसानी से खरीद सकते हैं।
Edge 50 Neo में मिलेगी इतने इंच की डिस्प्ले
मोटोरोला के इस नए नवेले स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.4 इंच की सुपर HD LTPO डिस्प्ले मिलने वाली है, जो कि 120 हर्ट्ज के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। ग्राहकों को यह फोन 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा और इसके साथ ही इसमें SGS आई प्रोटेक्शन भी देखने को मिलने वाला है।
मिलेगा धांसू कैमरा
इस फोन में कंपनी ने कमाल का कैमरा दिया है। हैंडसेट में Sony LYTIA 700C 50MP का अल्ट्रा सेंसर, 10MP का टेलीफोटो सेंसर और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। इसके साथ ही कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम और 30x AI जूम को भी सपोर्ट करेगा, जिससे ग्राहक काफी बेहतरीन और यादगार फोटोज इस फोन से क्लिक कर सकते हैं।
वायरलेस चार्जिंग को करेगा सपोर्ट
मोटोरोला Edge 50 Neo में बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जो कि 68W की टर्बो चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिलने वाला है।
AI फीचर्स से लैस होगा फोन
यह डिवाइस पूरी तरह से AI फीचर्स से लैस होने वाला है। मोटोरोला Edge 50 Neo को मिड-रेंज फ्लैगशिप कैटेगरी में पेश किया जाएगा। जबकि इसमें IP68 रेटिंग देखने को मिलेगी जो कि इसे पानी और धूल से बचाकर रखेगी। इसके साथ ही ग्राहक इस फोन को हल्की-हल्की बारिश में भी आसानी से यूज कर सकते हैं। इससे इस फोन को किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।
क्या रहेगी Motorola Edge 50 Neo की कीमत
अभी तक कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन की कीमत 32,999 रुपए से शुरू हो सकती है। हालांकि, लॉन्च ऑफर्स के साथ ग्राहक इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि ऑफर्स के बाद यह फोन आप 30,000 हजार तक खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal Route Diverted: भोपाल में आज इन रास्तों पर रहेगा तगड़ा जाम, ट्रैफिक से बचने के लिए आपनाएं रूट्स
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई, सेमरी-छापरी में काटी जा रही थी कॉलोनी, गेट तोड़ा और सड़क उखाड़ी