Advertisment

MotoGP in India : जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स18 पर लाइव टेलीकास्ट होगा मोटोजीपी ! वायकॉम 18 ने लिए अधिकार

भारत का इस साल सितंबर में मोटोजीपी कैलेंडर में पदार्पण का सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स18 पर किया जाएगा।

author-image
Bansal News
MotoGP in India : जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स18 पर लाइव टेलीकास्ट होगा मोटोजीपी ! वायकॉम 18 ने लिए अधिकार

मुंबई।  भारत का इस साल सितंबर में मोटोजीपी कैलेंडर में पदार्पण का सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स18 पर किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित रेस के भारत में प्रसारण अधिकार वायकॉम 18 ने हासिल किए हैं।

Advertisment

वायकॉम 18 की कवरेज ग्रैंड प्रीमियो डी पुर्तगाल के साथ शुरू होगी। वह मुख्य रेस के अलावा शुक्रवार और शनिवार को होने वाले अभ्यास सत्रों का भी प्रसारण करेगा। मोटोजीपी विश्व में मोटरसाइकिल रेसिंग की शीर्ष प्रतियोगिता है जिसमें दुनिया के बेहद कुशल चालक हिस्सा लेते हैं। मोटोजीपी में 2023 का सत्र सबसे बड़ा सत्र होगा।

Image

इसमें 18 देशों में कुल 21 रेस का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारत में पहली बार होने वाली रेस भी शामिल है। भारत में मोटोजीपी के 14वें दौर का आयोजन 22 से 24 सितंबर के बीच किया जाएगा।

india "motogp jiocinema motorsports portuguese gp racing sports18 viacom18
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें