/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/motivational-quotes-3.jpg)
Motivational Quotes: जीवन में आशा और निराशा के तराजू पर कौन नहीं झूलता है, लेकिन कभी-कभी निराशा का पलड़ा भारी भी हो जाता है।
यदि आपका दिन भी कठिन और मुश्किलों भरा चल रहा है और आप खुद को आश्वस्त करने के लिए प्रेरणा ढूंढ रहें हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। तो ऐसे दृढ़ निश्चयी और मजबूत ईरादे वाले लोगों के लिए यहां दिए गए मोटिवेशनल कोट्स उनमें नई ऊर्जा भर देंगे।
इन कोट्स को बार-बार पढ़ें. ये प्रेरक पंक्तियां निराशा को दूर करने में आपके सहायता करेंगे। साथ ही आपको आगे बढ़ने में मददगार भी साबित होंगे।
याद रखिए मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। यहां पेश ये मोटिवेशनल कोट्स निश्चित ही आपको एक सुकून भरे सुखद एहसास से भर देंगे।
1.
"तुम्हारे पीछे क्या है और तुम्हारे सामने क्या है, तुम्हारे अंदर जो है उसकी तुलना में फीका है"
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/A-2-859x540.jpg)
इस कोट का मतलब साफ़ है और ये बिलकुल सही बात है कि जो अपने पास है, वही सबसे अनमोल है। जो खो गया उसका गम होना लाजिमी है, लेकिन गम से सहारे जिन्दगी नहीं काटी जानी चाहिए. इसलिए जो पास में है, उसके सहारे आगे बढ़ना चाहिए।
2.
"आपको बस योजना, रोडमैप और अपनी मंजिल की ओर बढ़ने का साहस चाहिए"
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/B-2-859x540.jpg)
3.
"मुझे शालीनता, मानवता और दयालुता की परवाह है। दयालुता आज विद्रोह का एक कार्य है"
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/C-2-859x540.jpg)
4.
"हमें उस जीवन को छोड़ देना चाहिए जिसकी हमने योजना बनाई है, ताकि जो हमारा इंतजार कर रहा है उसे स्वीकार कर सकें"
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/D-2-859x540.jpg)
दुनिया ऐसा कोई नहीं है जो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें