Fighter New Poster: बॉलीवुड की ताजातरीन फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म फाइटर (Fighter) का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की भूमिका नजर आने वाली है।
डायरेक्टर ने शेयर किया पोस्टर
यहां पर सामने आए मोशन पोस्टर को जाने-माने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने शेयर किया है। जहां पर इस पोस्टर में 100 डेज टू फाइटर और कैप्शन में लिखा- फाइटर 100 दिन में आ रही है। फाइटर साल 2024 में जनवरी में थिएटर्स में रिलीज की तैयारी कर रही है।
HRITHIK – DEEPIKA – ANIL KAPOOR: ‘FIGHTER’ MOTION POSTER IS HERE… Team #Fighter – starring #HrithikRoshan, #DeepikaPadukone and #AnilKapoor – unveils a new #MotionPoster, on the occasion of #IndependenceDay… Directed by #SiddharthAnand… In *cinemas* [Thu] 25 Jan 2024… pic.twitter.com/GBqIUu0pH5
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2023
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
फिल्म के पोस्टर को लेकर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन सामने आए है। एक यूजर ने लिखा- इसे लॉन्च करने का इंतजार है। यह महाकाव्य और अविश्वसनीय होगा। दूसरे ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कारोबार करेगी। तीसरे ने लिखा- टीजर कब आएगा सर? देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
बता दें, फाइटर्स की यह फिल्म साल 2024 में जनवरी में थिएटर्स में रिलीज की तैयारी कर रही है।
New poster Fighter , Hrithik Roshan, Deepika Padukone, Fighter director, Bollywood News, Hrithik Roshan And Deepika Padukone