Advertisment

मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट पांचवें रियल्टी फंड के लिए 800 करोड़ रुपये जुटाएगी

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) निजी इक्विटी फर्म मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट (मोर) ने बुधवार को कहा कि वह सात प्रमुख शहरों में रियल्टी परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए अपने पांचवें फंड के तहत 800 करोड़ रुपये तक जुटाएगी।

Advertisment

मोर के निदेशक और सीईओ शरद मित्तल ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह फंड मुख्य रूप से सात शहरों - दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद में बनने वाली आवासीय परियोजनाओं में निवेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कंपनी हाल में पेश किए गए पांचवे रियल एस्टेट कोष ‘इंडिया रियल्टी एक्सिलेंस फंड - 5’ के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाना चाह रही है। मोर के प्रबंधनाधीन सम्पत्तियां संचयी आधार पर 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की हैं।

मोर को उम्मीद है कि वह इस पहल में पहला धन मार्च तक जुटा लेगी और छह से नौ महीने में पूरा धन जुटा लिया जाएगा।

Advertisment

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें