/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-197.jpg)
बिहार Motihari Poisonous Liquor Death इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर बिहार में जहरीली शराब का कहर बढ़ने लगा है जहां पर मोतिहारी में शराब का सेवन करने से 16 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं पर अन्य का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
सभी का इलाज जारी
आपको बताते चलें कि, बिहार में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर सभी का मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि, जिले के 6 गांवों के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को शराब पी थी। रात से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। फिर एक-एक कर मौत होनी शुरू हो गई। शनिवार तक 16 लोगों ने दम तोड़ दिया।
घटना में स्पेशल टीम कर रही जांच
यहां पर घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, इस मामले में जांच करने के लिए पटना से मद्य निषेद्य इकाई की एक स्पेशल टीम मोतिहारी जा रही है। स्पेशल टीम में 5 पुलिस अफसर शामिल हैं। इनमें 2 DSP और 3 इंस्पेक्टर हैं। DM-SP का कहना है कि डायरिया-फूड पॉइजनिंग से मौतें हुई हैं।
डॉक्टर ने दी जानकारी
इस घटना को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि, भर्ती मरीजों ने खुद ही शराब पीने की बात स्वीकार की है. हालांकि प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है. मोतिहारी और मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन ने पहले इसे डायरिया बताकर संदिग्ध मौत करार दिया था, लेकिन जब मरीजों ने शराब पीने और आंख से कुछ न दिखने की बात बताई तो डॉक्टरों का शक गहरा गया।
12 लोगों में आई स्वास्थ्य समस्या
आपको बताते चलें कि, इस घटना में डॉक्टर के हवाले से जानकारी मिली है कि, सभी मोतिहारी जिले के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं 12 अन्य लोगों ने भी स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें