/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-233-1.jpg)
Motihari Hooch Tragedy: बिहार में इन दिनों जहां पर जहरीली शराब का कांड बना हुआ है वहीं पर मोतिहारी में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों का आकंड़ा बढ़कर 29 के पार पहुंच गया है। इसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है तो वहीं पर जहरीली शराब के चपेट में आए लोगों का इलाज जारी है। मामले में संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
मोतिहारी एसपी ने दी जानकारी
यहां पर घटना को लेकर मोतिहारी एसपी ने जानकारी में बताया कि, मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने रविवार को 05 थानाध्यक्ष, 02 ALTF प्रभारी और 09 चौकीदार को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने भी मामले में लापरवाही बरतने वाले उत्पाद विभाग के कुल 07 पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। बताया जा रहा कि, सभी मौतों का कारण जहरीली शराब का सेवन है। जिसे लेकर अब घर से घर में शराब के सेवन करने वालों का सर्वे किया जाएगा।
मोतिहारी शराब कांड में 174 लोग गिरफ्तार
यहां पर घटना में मोतिहारी पुलिस की ओर से अवैध शराब बरामदगी एवं शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पिछले तीन में कुल 174 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 1729.53 लीटर देशी एवं 49.855 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही कुल 2200 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब नष्ट किया गया है। बता दे कि, पहले भी शराब के कई मामले सामने आ चुके है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें