Advertisment

Mother's Day Special: आज अपनी मां को दे वित्तीय सुरक्षा का ये उपहार, जो बुरे वक्त में रहे उनके साथ, जानें क्या है प्लान

हर कोई अपनी मां को गिफ्ट देने का प्लान करते है क्यों न  इस बार मां को आप कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उनके जीवनभर बुरे वक्त में भी साथ दे सके।

author-image
Bansal News
Mother's Day Special: आज अपनी मां को दे वित्तीय सुरक्षा का ये उपहार, जो बुरे वक्त में रहे उनके साथ, जानें क्या है प्लान

Mother's Day Special: आज जहां दुनियाभर में मातृ दिवस( Mothers Day) खास तरीके से मनाया जा रहा है वहीं पर इस मौके पर हर कोई अपनी मां को गिफ्ट देने का प्लान करते है क्यों न  इस बार मां को आप कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उनके जीवनभर बुरे वक्त में भी साथ दे सके। आज हम आपको वित्तीय सुरक्षा के ऐसे उपहार की जानकारी दे रहे है जो बेहद खास है।

Advertisment

अपनी मां के चुने ये वित्तीय गिफ्ट

1- आप मां की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें क्रेडिट कार्ड गिफ्ट दे सकते हैं। जहां पर कई बार सही जानकारी नहीं होने से इसके दुरूपयोग भी हो जाते है आप मां को इसके प्रयोग का तरीका बताए। यहां मां के पास आय का जरिया नहीं होने से उन्हे क्रेडिट कार्ड से मदद मिल जाएंगी।

2- मंथली इनकम स्कीम भी मां को देने वाले खास गिफ्ट में से एक है जहां पर इसके लिए आप मां के नाम पर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें 6.6% ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम से आपकी मां के लिए रेग्युलर इनकम की गारंटी मिलती है। यहां पर अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं वही ज्वाइंट एकाउंट वाले के लिए 9 लाख तक रूपए जमा करने की लिमिट 5 साल की मैच्योरिटी के साथ होती है।

3- यहां पर मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए पहले आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 6.6 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29,700 रुपए ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप इसमें जॉइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 साल का ब्याज मिलेगा।

Advertisment

4- मां के वित्तीय सुरक्षा वाले गिफ्ट में आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की सुविधा भी अपनी मां को दे सकते है। इन दोनों में ही आपको लगभग समान ब्याज मिलता है। FD और RD दोनों फिक्स्ड-इनकम निवेश हैं। बताते चलें कि, FD और RD पर दी जाने वाली ब्याज दरें भी लगभग समान हैं। इन दोनों में ही आप जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं, जो फायदेमंद होता है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें