Advertisment

भोपाल में मदर्स डे पर 'ममता' फोटोग्राफी एग्जीबिशन: मां की गोद में पहली बार मुस्कुराता नवजात बना आकर्षण

Mother's Day Photo Exhibition : भोपाल के रवीन्द्र भवन में मदर्स डे के मौके पर 'ममता मदरहुड फोटोग्राफी एग्जीबिशन' आयोजित की गई, जिसमें मां और नवजात के पहले मिलन के पलों को कैमरे में कैद किया गया। डॉक्टर प्रिया भावे की यह पहल अब नया ट्रेंड बन गई है।

author-image
Bansal news
Mother's Day Photography Exhibition

Mother's Day Photography Exhibition

Mother's Day Photo Exhibition : भोपाल के रवीन्द्र भवन में मदर्स डे के उपलक्ष्य में दो दिवसीय "ममता मदरहुड फोटोग्राफी एग्जीबिशन" का आयोजन किया गया, जिसमें मां और नवजात के पहले मिलन की भावनात्मक तस्वीरें लोगों को भावुक कर रही हैं। यह खास पहल शहर की मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया भावे चित्तावर की है, जिन्होंने इस अनमोल क्षण को कैमरे में कैद करने की शुरुआत की थी।

Advertisment

‘फर्स्ट क्राय बेबी शूट’ की अनमोल झलकियां

डॉ. प्रिया भावे ने बताया कि बीते दो वर्षों में उन्होंने 1500 से अधिक डिलीवरी के भावुक पलों को दस्तावेज के रूप में संजोया है और 20,000 से ज्यादा तस्वीरें खींची हैं। इस अभियान को उन्होंने नाम दिया है , "First Cry Baby Shoot", जिसमें बच्चे के जन्म के ठीक बाद मां की पहली प्रतिक्रिया को कैमरे में कैद किया जाता है। यह दृश्य न सिर्फ मां के लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए अविस्मरणीय बन जाता है।

[caption id="attachment_814586" align="alignnone" width="759"]Mother's Day Photography Mother's Day Photography[/caption]

एक ‘गलती’ से शुरू हुई ये खूबसूरत परंपरा

डॉ. भावे ने बताया कि एक बार नर्स द्वारा गलती से फोटो की जगह वीडियो रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में मां का अपने नवजात को पहली बार देखने का भावुक क्षण रिकॉर्ड हुआ, जिसे देखकर मां बेहद खुश हुई और बार-बार उसे देखने लगी। यहीं से उन्हें इस क्षण को प्रोफेशनल फोटोग्राफी के ज़रिए सुरक्षित रखने का विचार आया।

Advertisment

भोपाल में नया ट्रेंड: डिलीवरी फोटोग्राफी

शुरुआत में सामाजिक संकोच और नजर लगने जैसे कारणों से कुछ माता-पिता हिचकिचाते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड के पॉपुलर होने के बाद हर महीने 30-40% माता-पिता इस तरह का फोटो और वीडियो शूट करवा रहे हैं। इसकी लागत 10,000 से 40,000 रुपए तक हो सकती है, जबकि कई बार अस्पताल खुद भी यह सेवा निःशुल्क देता है।

300 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी

यह एग्जीबिशन हर हील हॉस्पिटल और इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ द्वारा आयोजित किया गया। हॉस्पिटल की ऑपरेशन हेड शहाना ने बताया कि यह एग्जीबिशन का तीसरा संस्करण है। इससे पहले ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलेगा सम्मान

"मां की मुस्कान" थीम पर आयोजित प्रतियोगिता चार कैटेगरी में हुई, जिनमें से चुनी गई 50 बेहतरीन तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है। विजेताओं को 11 मई को सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 5,000, द्वितीय 4,000 और तृतीय 3,000 निर्धारित है। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि नेता ममतानी और मधु चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन का खतरनाक स्टंट: रील के चक्कर में उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, अब पुलिस ने लिया एक्शन, लगाया जुर्माना

Mothers day Mother's Day Photo Exhibition मदर्स डे फोटोग्राफी एग्जीबिशन Mother's Day Photography Exhibition Photography Exhibition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें