PM Modi Mothers Day Video Viral: आज मदर्स डे है। पूरा देश मातृत्व दिवस (PM Modi Mothers Day) मना रहा है। सभी लोग अपनी मां के साथ खूबसूरत फोटोज और वीडियोज को शेयर कर रहे हैं, तो वहीं, इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की बेहद प्यारी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। पीएम और उनकी मां का यह प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Mothers Day) और उनकी मां के बीच बेहद खास बॉन्डिंग दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी के उनकी मां के साथ बिताए गए खास पलों को दिखाया गया है।
इस एक मिनट 29 सेकेंड की वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं, तो वहीं, जो भी इस वीडियो को देख रहा है उनकी ही आंखे नम हो जा रही हैं।
एक मां ने मुझे जन्म दिया,
हजारों ने मुझे जनसेवक से प्रधानसेवक बनाया,मैंने मां की सेवा में अपना तन-मन और जीवन अर्पण किया… pic.twitter.com/cl8PXGsC74
— BJP (@BJP4India) May 12, 2024
दिसंबर 2022 में हुआ था पीएम की मां का निधन
पीएम मोदी (PM Modi Mothers Day) की मां हीराबेन मोदी का निधन 100 साल की उम्र में दिसंबर 2022 में हुआ था। खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके उनके देहांत की जानकारी दी थी।
हीराबेन मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। पीएम की मां अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती थीं। पीएम ने अपने भाईयों के साथ मिलकर मां को अंतिम विदाई दी थी।
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Mothers Day) अपनी मां के काफी करीब थे। वह जब भी गुजरात जाया करते थे, तो वह अपनी मां से जरूर मिलकर आया करते थे।
साथ ही वह अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो भी शेयर किया करते थे। साथ ही जब कही बाहर जाया करते थे, उस समय वह अपनी मां का आशीर्वाद लेकर निकला करते थे।
ये भी पढ़ें- PM Modi Nomination: मेगा रोड शो से लेकर नामांकन भरने तक, पीएम मोदी का वाराणसी दौरा; जानें पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पीएम मोदी के साथ डिबेट पर BJP का पलटवार, बोले-कौन हैं राहुल गांधी