Advertisment

Mothers Day: नहीं मिल रही काम वाली बाई तो नो टेंशन, झाड़ू-पोछा और बर्तन के लिए मार्केट में आ गए ये सस्ते होम अप्लाइंस

Mothers Day 2024 Gitf: 12 मई को अपनी मां को जरूर गिफ्ट करें ये होम एल्पाइंसेस, काम होगा आसान, काम वाली बाई की नहीं रहेगी टेंशन

author-image
Preeti Dwivedi
Mothers Day: नहीं मिल रही काम वाली बाई तो नो टेंशन, झाड़ू-पोछा और बर्तन के लिए मार्केट में आ गए ये सस्ते होम अप्लाइंस

Mothers Day 2024 Gift Home Appliances: आज के समय में वर्किंग कल्चर बढ़ने से समय की कमी हो गई है। इसी के साथ काम वाली बाइयों के नखरे भी बढ़ गए हैं।

Advertisment

12 मई मातृ दिवस यानी मदर्स डे (Mothers Day Gift Idea) है। ऐसे में यदि आप भी अपनी मां के काम को करने के लिए उन्हें नई तकनीक के साथ जोड़ना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपनी मां को ये होम अप्लाइंस (Home Appliances) जरूर गिफ्ट करना चाहिए।

तो चलिए जानते हैं कि घर के झाड़ू पोछा और बर्तन धोने के काम को आसान बनाने के लिए मार्केट में कौन-कौन से अप्लाइंस खरीद सकते हैं।

डिसवॉशर की शुरुआती कीमत क्या है

अगर आप भी अपने मां को डिशवॉशर​ (Dish Washer) गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार से 60 हजार तक है। यानी इतनी कीमत में आप आसानी से डिशवॉशर खरीद सकते हैं।

Advertisment

यूरेका फोर्ब्स वैक्यूम क्लीनर

ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें तो कमर्शियल साइड्स पर यूरेका वैक्यूम क्लीनर ( eureka forbes vacuum cleaner ) की कीमत 15 हजार 999 है।

Eureaka force Vaccume cleaner

शाओमी रोबोट वैक्यूम क्लीनर एस 10

ऑनलाइन शॉपिंग में शाओमी रोबोट वैक्यूम क्लीनर (xiaomi robot vacuum cleaner) एस 10 34 हजार 999 वाला डिस्काउंट के बाद 20 हजार 999 में मिल रहा है।

xiaomi vaccume cleaner

ऐप कनेक्टेड वाई-फाई की सुविधा

आपको बता दें आज के समय में कई कंपनियां डिश वॉशर के साथ वाई-फाई और ऐप कनेक्टिविटी की सुविधा देती हैं। इससे फायदा ये होता है कि आप एक ऐप के माध्यम से बिना टेंशन लिए डिश वॉशर को कंट्रोल कर सकते हैं।

Advertisment

कई कंपनियां के डिश वॉशर उपलब्ध

मार्केट और आनलाइन शॉपिंग साइट्स पर कई कंपनी के डिशवॉशर उपलब्ध हैं। वाल्टॉस वॉको कंपनी का डिश वॉशर (Valtos Waco company Dishwasher) आनलाइन 29 हजार 999 रुपए में मिल रहा है।

dish washer

हाइजीनिक होते हैं डिशवॉशर

डिशवॉशर में मशीन से धुलने के कारण यहां संक्रमण की संभावना कम होती है। यानी यहां हाईजीन का ध्यान रखा जाता है। हालांकि कई कंपनिया हाईजीन में गारंटी लेती हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें