Mothers Day 2024 Gift Home Appliances: आज के समय में वर्किंग कल्चर बढ़ने से समय की कमी हो गई है। इसी के साथ काम वाली बाइयों के नखरे भी बढ़ गए हैं।
12 मई मातृ दिवस यानी मदर्स डे (Mothers Day Gift Idea) है। ऐसे में यदि आप भी अपनी मां के काम को करने के लिए उन्हें नई तकनीक के साथ जोड़ना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपनी मां को ये होम अप्लाइंस (Home Appliances) जरूर गिफ्ट करना चाहिए।
तो चलिए जानते हैं कि घर के झाड़ू पोछा और बर्तन धोने के काम को आसान बनाने के लिए मार्केट में कौन-कौन से अप्लाइंस खरीद सकते हैं।
डिसवॉशर की शुरुआती कीमत क्या है
अगर आप भी अपने मां को डिशवॉशर (Dish Washer) गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार से 60 हजार तक है। यानी इतनी कीमत में आप आसानी से डिशवॉशर खरीद सकते हैं।
यूरेका फोर्ब्स वैक्यूम क्लीनर
ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें तो कमर्शियल साइड्स पर यूरेका वैक्यूम क्लीनर ( eureka forbes vacuum cleaner ) की कीमत 15 हजार 999 है।
शाओमी रोबोट वैक्यूम क्लीनर एस 10
ऑनलाइन शॉपिंग में शाओमी रोबोट वैक्यूम क्लीनर (xiaomi robot vacuum cleaner) एस 10 34 हजार 999 वाला डिस्काउंट के बाद 20 हजार 999 में मिल रहा है।
ऐप कनेक्टेड वाई-फाई की सुविधा
आपको बता दें आज के समय में कई कंपनियां डिश वॉशर के साथ वाई-फाई और ऐप कनेक्टिविटी की सुविधा देती हैं। इससे फायदा ये होता है कि आप एक ऐप के माध्यम से बिना टेंशन लिए डिश वॉशर को कंट्रोल कर सकते हैं।
कई कंपनियां के डिश वॉशर उपलब्ध
मार्केट और आनलाइन शॉपिंग साइट्स पर कई कंपनी के डिशवॉशर उपलब्ध हैं। वाल्टॉस वॉको कंपनी का डिश वॉशर (Valtos Waco company Dishwasher) आनलाइन 29 हजार 999 रुपए में मिल रहा है।
हाइजीनिक होते हैं डिशवॉशर
डिशवॉशर में मशीन से धुलने के कारण यहां संक्रमण की संभावना कम होती है। यानी यहां हाईजीन का ध्यान रखा जाता है। हालांकि कई कंपनिया हाईजीन में गारंटी लेती हैं।