तमिलनाडु। तमिलनाडु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सेलम जिले में, एक महिला ने चलती बस के सामने कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसकी मौत से मिलने वाली मुआवजा राशि से उसके बेटे की फीस भरी जा सके।
घटना, सेलम जिले में 28 जून की सुबह की है। जहां, कलेक्टर ऑफिस में सफाई का काम करने वाली महिला के पति का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं। बड़ी बेटी का कॉलेज पूरा हो चुका है।
ये भी पढ़ें: Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन
तो वहीं, बेटा प्राइवेट कॉलेज से सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है। जिसकी फीस भरने के लिए महिला ने रिश्तेदारों से कर्ज मांगा था। लेकिन किसी ने नहीं दिया , इसके बाद किसी ने महिला से कहा कि, सफाई कर्मियों की मौत पर सरकार 45 हजार रुपये का मुआवजा देती है। इसलिए ही उसने बस के आगे कूदकर जान दे दी।
15 साल से पति से अलगकर परिवार चला रही थी महिला
आत्महत्या करने वाली महिला का नाम पपाथी था, 45 वर्षीय पपाथी 15 साल से अपने पति से अलग रह रही थी। वह कलेक्ट्रेट में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर अपना और अपने बेटे का भरण-पोषण कर रही थी। पपाथी अपने बेटे को अच्छी पढ़ाई देना चाहती थी। बेटे की पढ़ाई के लिए वह जी-तोड़ मेहनत कर रही थी। लेकिन फिर भी उसके कॉलेज की फीस भरने में सफल नहीं हो पा रही थी।
मुआवजे से कराना चाहती थी बेटे की पढ़ाई
जब बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने में पपाथी फेल हो गई तब उसने आत्महत्या करने का मन बनाया। पुलिस ने बाताया कि किसी ने महिला को बताया था कि हादसे में मौत के बाद सरकार मुआवजा देती है। महिला इस मुआवजे से बेटे की फीस भरना चाहती थी। बहरहाल पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है।
वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
पपाथी के सुसाइड का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने सरकारी सिस्टम पर अपनी जमकर भड़ास निकाली। आलोचकों ने कहा कि तमाम सरकारी दावों के बाद भी अगर महिला को जान देनी पड़ी तो यह शर्मनाक है। वहीं कई ने महिला के इस कदम को बेवकूफी भरा बताया। कुछ लोगों का कहना था कि उसे पैसों की कमी को पूरा करने के लिए दूसरे उपायों पर सोचना चाहिए था।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: आज इन 5 राशियों को मिलेगी आर्थिक समस्याओं से मुक्ति, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन
Aaj Ka Mudda: सियासत के ‘पीले चावल’, प्रियंका के दौरे से बढ़ी हलचल