CG News: 11 मई रविवार को देश में मदर्स डे (Mothers Day) मनाए जाने वाला है.इसके पहले छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से मां शब्द की गरिमा को तार-तार करने काम मामला सामने आया है. यहां महिला सरपंच ने अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को जंगल में छोड़ दिया और घर आ गई. महिला ने बच्ची को जिस जंगल में छोड़ा था वह टाइगर रिजर्व क्षेत्र था. तीन दिन बाद बच्ची का शव मिला है. पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया चौकी का है.
महिला सरपंच ने दिया घटना को अंजाम
लोरमी थाना क्षेत्र के पटपरहा गांव की महिला सरपंच संगीता पंद्राम ने अपनी 3 साल की बेटी को टाइगर रिजर्व में छोड़ा. घटना 6 मई की है महिला ने पति से लड़ाई के बाद अपनी बेटी अनुष्का और 1 साल के बेटे को लेकर मायके जाने का कहकर निकली. महिला का मायका मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गोपालपुर में है. महिला मायके जाने की बजाय अचानकमार टाइगर रिजर्व पहुंची जहां उसने अपनी बच्ची को छोड़ा और घर वापस आ गई. महिला ने इस बारे में पड़ोसियों को बताया था.
पति ने रात को जंगल में की तलाश
महिला के पति शिवराम पंद्राम को जब यह बात पता लगी तो उसने रात में ही अपने साथियों के साथ बच्ची को खोजना शुरू किया. शिवराम ने जंगल में 2 दिन तलाश की लेकिन बच्ची नहीं मिली. इसके बाद शिवराम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने 2 दिन जंगल में सर्चिंग की.
4 दिन बाद पुलिस को मिला शव
मृत बच्ची के पिता ने खुड़िया चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद खुड़िया पुलिस ने भी परिवार वालों के साथ बच्ची की खोजबीन शुरू की. इस दौरान बच्ची की मां ठीक तरह से ये नहीं बता पा रही थी कि बच्ची को जंगल के किस हिस्से में छोड़ी है. जिसके चलते परिजन और पुलिस लगातार खोजबीन करते रही. पुलिस को 9 तारीख को 4 दिन बाद बच्ची का शव टाइगर रिजर्व में पहाड़ी के पास मिला. हालांकि बच्ची के शव में किसी तरह के जंगली जानवरों के निशान नहीं मिले.
यह भी पढ़ें:Devaraje Gowda Arrest: प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा करने वाले BJP नेता यौन शोषण केस में गिरफ्तार
पुलिस को हत्या या भूख प्यास से मौत का अंदेशा
पुलिस ने आशंका जताई कि बच्ची की या तो हत्या की गई है या फिर भूख प्यास मौत हुई है. शव पुराना होने की वजह से उसमें कीड़े लग गए थे. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का पता चलेगा.