Advertisment

Kerala Murder :प्रेमी के साथ मिलकर माँ ने किया नवजात बच्चे का क़त्ल , पुलिस ने लिया हिरासत में

author-image
Bansal News
Kerala Murder :प्रेमी के साथ मिलकर माँ ने किया नवजात बच्चे का क़त्ल , पुलिस ने लिया हिरासत में

 केरल। के त्रिशूर जिले में 22 वर्षीय विवाहिता को अपने नवजात बच्चे को कथित तौर पर मार डालने और शव को नहर में फेंकने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुझक्कल की रहने वाली महिला के अलावा, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को भी कथित तौर पर शिशु की मृत देह को ठिकाने लगाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

तीनों हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है

महिला ने शनिवार की रात बच्चे को जन्म के तुरंत बाद कथित तौर पर मार डाला और उसकी मृत देह को ठिकाने लगाने के लिए अगले दिन अपने प्रेमी को सौंप दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तीनों हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।’’ स्थानीय लोगों को मंगलवार की सुबह प्लास्टिक के बैग में लिपटा, बच्चे का शव एक खेत के पास नहर में मिला था। आसपास की इमारतों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को बैग छोड़ने वाले दो लोगों के बारे में सुराग मिला। पूछताछ के आधार पर जांच अधिकारियों को महिला को पकड़ने में मदद मिली, जो कथित तौर पर अपनी गर्भावस्था और प्रसव की जानकारी रिश्तेदारों से छिपाने में कामयाब रही थी।

Bansal News Bansal News MP CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal news today bansal mp today news bansalnews bhopal hatya bansal mp news today india news in hindi kerla news navjat bachhe ki hatya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें