/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/UP-News-daughter-absconded-with-cash.jpg)
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कैंसर से पीड़ित मां जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। वहीं उसकी बेटी मां के इलाज के लिए रखे 50 हजार रुपये और गहने लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पीड़िता की तरफ से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फरार लड़की के चाचा के द्वारा तहरीर दी गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
प्रेमी के साथ फरार हुई लड़की
स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की 2 साल पहले भी मोहल्ले के एक लड़के के साथ फरार हुई थी। परिजनों ने उसकी गलती को माफ कर दिया था। मां का गोरखपुर एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा है, जिसके इलाज के लिए घर में 50 हजार रुपये रखे थे।
पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस का कहना है कि परिवार की तरफ से तहरीर मिली है। लड़की को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सर्विलांस के लिए जरिए उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Afghanistan News: अफगानिस्तान में होटल पर हवाई हमला, 3 लोगों की मौत, कई घायल
MP News: इस हॉस्पिटल ने एक टफ ‘हार्ट सर्जरी’ को बनाया सफल, 10 घंटे चला मरीज का ऑपरेशन
Success Story: फेरीवाले के बेटे ने पास की आईआईटी परीक्षा, जानिए क्यों नहीं लिया एडमिशन
MP News: जबलपुर के सियाराम वेयरहाउस से 64 करोड़ की मूंग चोरी, जानिए पूरा मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें