Advertisment

Mother Dairy Price Hiked: नए साल से पहले आम आदमी को लगा झटका ! 2 रुपए प्रति लीटर बढ़े दाम

author-image
Bansal News
Mother Dairy Price Hiked:  नए साल से पहले आम आदमी को लगा झटका ! 2 रुपए प्रति लीटर बढ़े दाम

नई दिल्ली। Mother Dairy Price Hiked इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आम आदमी को महंगाई को झटका देते हुए मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि, NCR में बढ़े हुए दाम मंगलवार से लागू होंगे। गाय के दूध और टोकन वाले दूध के एमआरपी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Advertisment

रोजाना 30 लाख लीटर होगी दूध की बिक्री

आपको बताते चलें कि, मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है। मदर डेयरी ने कहा कि फुल क्रीम दूध का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि टोंड दूध की संशोधित कीमत 53 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं डबल टोंड दूध के दाम रुपये बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि, कंपनी ने गाय के दूध की थैली एवं टोकन से खरीदे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं। मदर डेयरी ने इस कीमत वृद्धि के लिए दुग्ध उत्पादक किसानों से की जाने वाली खरीद की लागत बढ़ने को जिम्मेदार बताया है।

जानें क्यों लिया फैसला

यहां पर इस फैसले को लेकर कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कंपनी ने कहा, ‘‘दुग्ध उद्योग के लिए यह एक अप्रत्याशित साल रहा है। हमें त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओँ और संस्थानों दोनों से ही मांग में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं कच्चे दूध की खरीद दिवाली के बाद भी तेजी नहीं पकड़ पाई है।’’

Mother dairy mother dairy milk price hike मदर डेयरी Mother Dairy Raise Milk Price मदर डेयरी का दूध महंगा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें