Advertisment

Bina Child Girl Video :अपने ही बच्चों की बेरहमी से पिटाई करती है ये मां, पिता ने खुद वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा

author-image
Bansal News
Bina Child Girl Video :अपने ही बच्चों की बेरहमी से पिटाई करती है ये मां, पिता ने खुद वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा

बीना। ​शहर के वमोरी केला गांव में Bina Child Girl Video ममता को झकझोरने का मामला सामने आया है। यहां एक मां ही अपने बच्चों के लिए बेरहम हो गई। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है,जिसमें दिख रहा है कि महिला बच्चों को पैर से मार रही है। बच्चे चीख भी रहे हैं।

Advertisment

दसअसल आए दिन पति पत्नी का झगड़ा होता है, जिससे नाराज होकर महिला अपना गुस्सा बच्चों पर निकालती है। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी रोज इसी तरह बच्चों को पीटती है।

बच्चों पर होते जुल्म से तंग आकर उसने खुद ही अपनी पत्नी का वीडियो बना लिया। पति ने वीडियो बनाकर वो पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस ने उसे समझाइश दी है और बेरहम मां को हिरासत में ले लिया है। पुलिस दोनों बच्चों का मेडिकल टेस्ट करवा रही है। रिपोर्ट आने बाद बेरहम मां पर कार्रवाई होगी।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Bina Child Girl Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें