Advertisment

Most Tobacco Using Countries: भारत नहीं, बल्कि ये है तंबाकू का सबसे अधिक सेवन करने वाला देश, देखें पूरी लिस्ट

Tobacco consumption by country: तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा खतरना​क माना जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि तंबाकू का सेवन इंडिया नहीं बल्कि इंडो​नेशिया में सबसे ज्यादा किया जाता है। World of staticics के मुताबिक दुनियाभर में इंडोनेशिया के पुरूष सबसे ज्यादा तंबाकू यूज करते हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Most Tobacco Using Countries: भारत नहीं, बल्कि ये है तंबाकू का सबसे अधिक सेवन करने वाला देश, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। Most Tobacco Using Countries तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा खतरना​क माना जाता है।Tobacco consumption by country:  पर क्या आप जानते हैं कि तंबाकू Tobacco का सेवन इंडिया India नहीं बल्कि इंडो​नेशिया में सबसे ज्यादा किया जाता है। World of staticics के मुताबिक दुनियाभर में इंडोनेशिया के पुरूष सबसे ज्यादा तंबाकू यूज करते हैं। इतना ही नहीं डबल्यूएचओ (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल तंबाकू के यूज से करीब 8 मिलियन से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है।

Advertisment

Eyes TB Signs: कहीं आपको भी तो नहीं आंखों का TB, अंधेपन का हो सकते हैं शिकार, जानें लक्षण

— World of Statistics (@stats_feed) May 3, 2023


क्या कहती है डबल्यूएचओ (WHO) की रिपोट — Tobacco consumption by country:

आपको बता दें तंबाकू को लेकर डबल्यूएचओ (WHO) की एक रिपोर्ट सामने आई है।  जिसके अनुसार हर साल तंबाकू के यूज से करीब 8 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। जिसमें 8 मिलियन में से लगभग 1.2 मिलियन मौतों का कारण होता है Most Tobacco Using Countries सेकेंड हैंड स्मोक second hand smoke यानी कोई व्यक्ति धूम्रपान कर रहा है और उसके पास खड़े व्यक्ति के सांस लेते समय वो धुआं उसके अंदर चला जाता है।

Advertisment

Chandra Grahan 2023 Date: मई में लगने जा रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, क्या होगा आप पर असर

तंबाकू के सभी रूप हानिकारक — Tobacco consumption by country:

  • तंबाकू के सभी रूप हानिकारक होत हैं। तंबाकू सेवन करने वाले को तो इसके खतरे होते ही हैं साथ ही साथ तंबाकू के संपर्क में आने वाले के लिए भी यह सुरक्षित नहीं माना जाता है। Most Tobacco Using Countries आज दुनियाभर में तंबाकू का उपयोग सिगरेट, बीड़ी, हुक्का, वेप, गुटका आदि के रुप में किया जाता है।
  • पूरी दुनिया में करीब 1.3 बिलियन तंबाकू उपयोगकर्ताओं में से जो वर्ग सबसे ज्यादा इसका उपयोग करता है उसमें 80% लोग निम्न और मध्यम वर्ग से आते हैं। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स (World of staticics) द्वारा हाल ही में जो रिपोर्ट साझा की गई है उसके अनुसार इस रिपोर्ट में दुनियाभर के कई देश शामिल है।
  • रिपोर्ट में बताया गया है कि किस देश में कितने फीसदी पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं। इस रिपोर्ट में बताए अनुसार इडोनेशिया सबसे पहले नंबर पर है जहां तंबाकू का सेवन किया जाता है।
  • यहां 71 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं। तो वहीं दूसरे नंबर पर म्यानमार आता है जहां 69% लोगों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है। इसी के साथ तीसरे नंबर पर आती है जॉर्डन की बारी जहां 57% लोगों में इसकी लत है।
  • Tobacco consumption by country

Tea Bag Tea: इन लोगों को जहर के समान है टी बैग वाली चाय! भूलकर भी न करें सेवन
Bank Holiday in May 2023: मई में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisment
MP Breaking News bad effect of tobacco harmful effects of tobacco Most Tobacco Using Countries Tobacco consumption by country World of staticics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें