PM Modi’s 74th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे और जीवन के 75वें साल में प्रवेश करेंगे। मोदी लगातार 3 बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी लीडरशिप में BJP पहली बार 303 सीटें जीतने में कामयाब हुई। इसी दौरान एक वक्त 21 राज्यों में BJP या उसके गठबंधन की सरकार बनाने में भी कामयाब हुए। पीएम मोदी सिर्फ राजनीति की विरासत को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं बल्कि वो व्यक्तित्व की विरासत करने में भी कामयाब रहे हैं।
देश ही नहीं बल्कि दुनिया में मोदी जैसा लोकप्रिय कोई दूसरा नेता नहीं है। कहा तो यह भी जाता है की बीजेपी पार्टी की लोकप्रियता भी मोदी से कम है। ये देश के ऐसे पीएम हैं, जो जिनका परचम देश ही नहीं पूरी दुनिया में है।
पीएम मोदी अपने दमदार फैसले ही नहीं बल्कि अपने आउटफिट, घड़ियों से लेकर पगड़ियों और अपनी कलम तक की अनोखी पसंद के लिए भी जाने जाते हैं।
देश और दुनिया में लोकप्रिय “Brand Modi”
अपनी इन अनोखी पसंद और अलग लाइफस्टाइल की वजह से पीएम मोदी को उनके फॉलोअर्स ब्रांड मोदी के नाम से भी पुकारते हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग, उनकी पर्सनल चॉइस के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
उन तमाम बातों को जानेंगे जिनकी वजह से उन्होंने सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के हर एक राजनेता को पीछे छोड़ दिया है।
पीएम ने पहनी रिसाइकिल बोतलों से बनी जैकेट
पिछले साल पीएम मोदी की एक जैकेट बहुत सुर्खियो में रही, जब उन्होंने प्लास्टिक की बोतल को रिसाइकिल करके बनाई गई एक जैकेट पहनी थी। साल 2023 में बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक में इंडियन ऑयल ने उन्हें ये जैकेट गिफ्ट की थी।
इसे Unbottled इनिशिएटिव नाम दिया गया। इंडियन ऑयल ने गुजरात में प्रधानमंत्री के टेलर से यह जैकेट तैयार करवाई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की जैकेट को बनाने में औसतन 15 बॉटल्स का इस्तेमाल किया जाता है।
वहीं, एक पूरी यूनिफॉर्म बनाने में करीब 28 बॉटल्स का यूज होता है। रिसाइकिल बॉटल से बनी जैकेट की रिटेल मार्केट में कीमत 2,000 रुपए है।
बता दें कि ये कपड़ा यूज की गई बोतलों को इकट्ठा करके, उन्हें कुचलकर और पिघलाकर, रंग मिलाकर और धागा बनाकर बनाया जाता है।
ब्रांडेड घड़ी पहनते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी की घड़ी भी सुर्खियों में रही है। वे मोवाडो ब्रांड की घड़ी पहनना पसंद करते हैं। मोवाडो घड़ी एक लक्जरी ब्रांड है, जो कि स्विटजरलैंड का एक फेमस ब्रांड है।
पीएम मोदी इन महंगी अमेरिकी डिजाइन, स्विस मेड घड़ियों के बड़े फैन हैं। इन घड़ियों की कीमत 39 हजार से लेकर 1 लाख 90 हजार तक होती है।
उल्टी घड़ी पहनना पसंद करते हैं पीएम
प्रधानमंत्री मोदी के महंगी घड़ी के शौक के साथ ही वे उल्टी घड़ी पहनने के भी शौकीन हैं। उन्हें हमेशा उल्टी घड़ी पहने देखा गया है। इसके पीछे की वजह भी अनोखी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे कलाई में उल्टी घड़ी पहनना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि वो उनकी लिए लकी है।
पीएम मोदी का कहना था कि जब आप किसी के साथ मीटिंग में हो तो बार-बार समय देखने से सामने वाले को असहज महसूस हो सकता है। इसके साथ ही उनका मानना है कि जिम्मेदार पद पर रहते हुए अक्सर मीटिंग में व्यस्त रहना होता है।
मीटिंग में उल्टी घड़ी बांधने से समय देखने में काफी सुविधा होती है। इसके साथ ही सामने वाले को इस बात का अहसास भी नहीं होता है कि वे टाइम देख रहे हैं।
दुनिया में ब्रांड मोदी
ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा 72% अप्रूवल रेटिंग वाले नेता हैं। मोदी की अप्रूवल रेटिंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लगभग दोगुनी है।
देश में ब्रांड मोदी
अक्टूबर, 2022 में डिजिटल रैंकिंग करने वाली कंपनी ‘चेकब्रांड’ ने देश के नेताओं में मोदी की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा 413 करोड़ रुपए आंकी है।
अगस्त, 2023 में अमेरिकी रिसर्व सेंटर प्यू के मुताबिक, भारत में हर दस में से आठ लोग, पीएम मोदी के बारे में पॉजिटिव सोचते हैं। 2019 में CSDS के पोस्ट-इलेक्शन सर्वे में पता चला कि अगर मोदी BJP के पीएम कैंडिडेट नहीं होते तो एक-तिहाई वोटर्स ने BJP को वोट नहीं दिया होता।
महंगे कपड़े और स्टाइलिश लुक करते हैं ‘मोदी ब्रांड’ में वैल्यू एड
महत्वपूर्ण अवसरों पर मोदी की पसंदीदा पोशाक कुर्ता और बंद गला जैकेट है। नरेंद्र मोदी कुर्ता, चूड़ीदार पजामा और बंद बंद गले का सूट पहनते हैं।
25 जनवरी 2015 को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलते वक्त मोदी ने अपना नाम लिखा हुआ पिनस्ट्राइप्ड सूट पहना था, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए थी।
26 दिसंबर 2019 को सूर्य ग्रहण देखते वक्त मोदी ने 14 लाख रुपए का मेबैक सनग्लास पहना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर 2019 को सूर्यग्रहण की झलक देखने के लिए अपनी कई तस्वीरें साझा कीं। कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने मेबैक ब्रांड का धूप का चश्मा पहना था, जिसकी कीमत 1,995 डॉलर यानी 1.4 लाख रुपये से ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आमतौर पर 40 हजार रुपए कीमत के बुल्गारी ब्रांड का चश्मा पहनते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास रुचियों में से एक पेन का कलेक्शन है। प्रधानमंत्री बनने से पहले से ही मोदी फाउंटेन पेन का शौक रखते हैं। उनकी पसंदीदा पेन “मोंटब्लांक इन पर्टीकुलर” है, जिसकी कीमत भारत में करीब 1 लाख 30 हजार रुपए तक होती है। यानी पीएम मोदी किसी भी सरकारी कागजात पर साइन के लिए 1.3 लाख रुपए कीमत का मॉन्टब्लांक पैन यूज करते हैं।
ये भी पढ़ें: