Advertisment

Interesting Jobs In India: ये नौकरियां कराएंगी लाखों की कमाई, एडवेंचर का भी भरपूर मजा, इनमें से कोई आपका पैशन तो नहीं!

interesting Jobs in India: भारत की 10 सबसे रोचक नौकरियां जानिए, जहां एडवेंचर और अच्छी सैलरी दोनों मिलते हैं। हर जॉब के रोल और सैलरी डिटेल्स यहां देखें।

author-image
Bansal news
Interesting Jobs In India: ये नौकरियां कराएंगी लाखों की कमाई, एडवेंचर का भी भरपूर मजा, इनमें से कोई आपका पैशन तो नहीं!

हाइलाइट्स

  • दुनिया की 10 सबसे रोचक नौकरियों की जानकारी
  • हर जॉब की सैलरी और स्कोप को जानें डिटेल में
  • पैशन और करियर को जोड़ने वाले प्रोफेशन पर फोकस
Advertisment

Most Interesting Jobs In India: अक्सर हम नौकरी को सिर्फ कमाई का जरिया मानते हैं, लेकिन कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं जो खुद में एडवेंचर और मजा लेकर आती हैं। इनमें काम करने वाले न केवल अच्छी सैलरी पाते हैं बल्कि हर दिन एक नया अनुभव भी जीते हैं। आइए जानते हैं 10 ऐसी दिलचस्प नौकरियों (Interesting Jobs) के बारे में, जहां पैसा और पैशन दोनों साथ चलते हैं।

  1. ट्रैवल ब्लॉगर (Travel Blogger)

अगर आपको घूमना पसंद है तो ट्रैवल ब्लॉगर बनना किसी सपने से कम नहीं। आप दुनिया की अलग-अलग जगहों पर जाकर वहां के अनुभव लिख सकते हैं, फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। बड़ी-बड़ी ब्रांड्स और होटल्स ब्लॉगर को प्रमोशन के लिए पैसे भी देती हैं।

सैलरी: शुरुआती स्तर पर 30,000 से 50,000 रुपए महीना, लेकिन मशहूर ब्लॉगर लाखों कमा सकते हैं।

Advertisment

publive-image

  1. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer)

जंगल, जानवर और प्रकृति के बीच रहकर तस्वीरें क्लिक करना बेहद रोमांचक काम है। यह नौकरी धैर्य और क्रिएटिविटी मांगती है। इंटरनेशनल मैगजीन और डॉक्यूमेंट्री मेकर्स ऐसे फोटोग्राफर्स को अच्छी फीस देते हैं।

सैलरी: 50,000 रुपए से लेकर 3-4 लाख रुपए महीना। बता दें, सैलरी प्रोजेक्ट पर भी डिपेंड करती है।

publive-image

  1. वीडियो गेम टेस्टर (Video Game Tester)

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो यह जॉब आपके लिए है। गेम डेवलपमेंट कंपनियां नए गेम्स को लॉन्च से पहले टेस्ट करने के लिए प्रोफेशनल्स रखती हैं। काम है बग्स और गड़बड़ियां पकड़ना और यूजर एक्सपीरियंस पर राय देना।

Advertisment

सैलरी: 40,000 से 1 लाख रुपए महीना। एक्सपीरियंस के साथ आपकी कमाई बढ़ती जाती है।

publive-image

  1. फूड टेस्टर (Food Taster)

खाने के शौकीनों के लिए यह जॉब बेस्ट है। बड़ी फूड कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को टेस्ट कराने के लिए एक्सपर्ट्स की भर्ती करती हैं। उन्हें स्वाद, टेक्सचर और क्वालिटी चेक करनी होती है।

सैलरी: 50,000 रुपए से 2 लाख रुपए महीना।

publive-image

  1. अंडरवाटर आर्कियोलॉजिस्ट (Underwater Archaeologist)

समुद्र की गहराइयों में जाकर डूबे जहाजों और पुरानी सभ्यताओं की खोज करना किसी फिल्म जैसा लगता है। इसमें रिसर्च और रोमांच दोनों साथ चलते हैं।

Advertisment

सैलरी: 1 लाख से 5 लाख रुपए महीना।

publive-image

  1. एथिकल हैकर (Ethical Hacker)

आज साइबर सिक्योरिटी हर कंपनी की प्राथमिकता है। एथिकल हैकर सिस्टम की कमजोरियों को ढूंढकर कंपनियों को सुरक्षित बनाने में मदद करते हैं। यह टेक्नोलॉजी की दुनिया की सबसे डिमांडिंग और रोचक नौकरियों में से एक है।

सैलरी: 60,000 से 5 लाख रुपए महीना।

publive-image

ये भी पढ़ें- Jio Hotstar Plan: 100 रुपए में Jio Hotstar का मज़ा! जानें Airtel, Jio और Vi के OTT प्लान्स की पूरी डिटेल

  1. एडवेंचर टूर गाइड (Adventure Tour Guide)

ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के गाइड दुनिया भर में डिमांड में हैं। यह काम उन्हें पसंद है जो प्रकृति और एडवेंचर को जीते हैं।

सैलरी: 30,000 से 1.5 लाख रुपए महीना।

publive-image

  1. स्पेस टूर गाइड (Space Tourism Guide)

स्पेस टूरिज्म धीरे-धीरे हकीकत बन रहा है। आने वाले सालों में यात्री स्पेस ट्रिप करेंगे और उन्हें गाइड करने के लिए एक्सपर्ट्स की जरूरत होगी। यह जॉब भविष्य की सबसे दिलचस्प नौकरियों में गिनी जाएगी।

सैलरी: शुरुआती स्तर पर लाखों रुपए महीने, क्योंकि यह हाई-स्किल जॉब होगी।

publive-image

  1. फिल्म/वेब सीरीज क्रिटिक (Film/Web Series Critic)

अगर आपको फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद है तो इससे बेहतर नौकरी क्या होगी। न्यूज पोर्टल्स, यूट्यूब चैनल्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म क्रिटिक्स की बड़ी डिमांड है।

सैलरी: 25,000 से 1 लाख रुपए महीना, लोकप्रियता और चैनल पर निर्भर।

publive-image

  1. प्रोफेशनल यूट्यूबर (Professional YouTuber)

यूट्यूब अब पूरी तरह से करियर का जरिया बन चुका है। चाहे कुकिंग, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन या कॉमेडी हर फील्ड में यूट्यूबर्स लाखों फॉलोअर्स बना रहे हैं। ब्रांड कोलैबोरेशन और विज्ञापन से अच्छी कमाई होती है।

सैलरी: शुरुआती स्तर पर 20-30 हजार रुपए महीना, लेकिन सफल यूट्यूबर्स 5-10 लाख रुपए महीना तक कमा सकते हैं।

publive-image

बता दें, इसमें लिखा गई सैलरी अनुमानित है। वर्क एक्सपीरिएंस के साथ सैलरी में भी इजाफा होता रहता है।

BSNL New Recharge Plan: बीएसएनएल का नया धमाका, 72 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेगा बहुत कुछ

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एक और किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling), हाई स्पीड डेटा (High Speed Data) और SMS जैसे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Jobs in india High Salary Jobs interesting jobs in world travel blogger salary wildlife photographer job ethical hacker career underwater archaeologist salary food taster job space tourism jobs youtube career adventure tour guide job interesting Jobs in India passion vs jobs jobs with passion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें