रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में टमाटर का खुदरा भाव बढ़ कर 160 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। रायसेन जिला मध्यप्रदेश का सबसे अधिक टमाटर उत्पादक जिला है। राज्य के बाकी हिस्सों में टमाटर की कीमत 120 रूपये से 150 रूपये प्रति किलोग्राम के बीच चल रही हैं।
इसके साथ ही एमपी में टमाटर अब राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है, जिसे लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं।
महंगे दाम में बेच रहे बिचौलिये
इसके अलावा किसान गणपत सिंह कुशवाहा, सीताराम कुर्मी और मनोज पटेल ने दावा किया कि ”बिचौलिये उनकी उपज 20 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदते हैं और थोक विक्रेताओं को ऊंचे दाम पर बेचते हैं।”
महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़े
इसके अलावा अब सरकार और विपक्ष भी टमाटर को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने कहा कि “महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मिर्ची 200 रूपये पार, टमाटर 160 रूपये पार, धनिया 300 रूपये और लहसुन 200 रूपये पार।
टमाटर ने रुलााया
बारिश के कारण खराब हुई टमाटर की फसल के दाम अब सातवें आसमान पर हैं, करीब एक महीने में टमाटर के दामों में करीब 20 गुना बढ़ोतरी हुई है।
हालात ये हैं कि जो किसान मई के महीने में टमाटर फेंक रहे थे, वहीं टमाटर अब 160, 140 और 120 का बिक रहा है। टमाटर की बढ़ती किमतों से ना सिर्फ जनता बल्कि किसान भी परेशान हैं।
ये भी पढ़ें :
Mumbai News: एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक से 13 करोड़ की कोकिन जब्त, जानें क्या है पूरा मामला
IRCTC Tour: सावन में शिव-भक्तों के लिए IRCTC Offer, कम पैसों में करें शिव ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
Child Kidnapping: अपहरण के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, बच्चे को अगवा करने की बताई ये वजह
Child Kidnapping: अपहरण के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, बच्चे को अगवा करने की बताई ये वजह
3 July Ka Panchang: आज का पंचांग में जानें कब तक रहेगा राहुकाल, क्या कहती है आपकी राशि