Advertisment

Most Expensive Bottle Of Wine : ये है दुनिया सबसे महंगी शराब की बोतल, खरीदने के लिए बेचना पड़ेगा घर

Most Expensive Bottle Of Wine : ये है दुनिया सबसे महंगी शराब की बोतल, खरीदने के लिए बेचना पड़ेगा घर Most Expensive Bottle Of Wine This is the worlds most expensive bottle of wine vkj

author-image
deepak
Most Expensive Bottle Of Wine : ये है दुनिया सबसे महंगी शराब की बोतल, खरीदने के लिए बेचना पड़ेगा घर

Most Expensive Bottle Of Wine : दुनिया में ऐसी कई चीजे है, जिनको खरीदने के लिए करोड़ो रूपये देने होते है। हम उन चीजों की बात कर रहे है जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते की वो चीज इतनी महंगी भी हो सकती है। ऐसे ही दुनिया में एक शराब की बोतल भी है जिसकी कीमत सुनकर आप यकिन नहीं करेंगें।

Advertisment

जी हां दुनिया में एक शराब की बोतल ऐसी भी है जिसकी कीमत 1 या 2 करोड़ नहीं बल्कि पूरे के पूरे 25.4 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि टकीला ले .925 दुनिया की सबसे महंगी शराबों में से एक है। इतना ही नहीं शराब के साथ साथ बोतल की कीमत भी काफी महंगी हैं।

बोतल पर जड़े हीरे

आपको बता दें कि टकीला ले .925 की बोतल पर 6400 हीरे जड़े हुए है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर इस शराब का एक घूंट पी लिया जाए तो आपको सिर घूम जाएगा। वही हेनरी प्ट डुडोगॉन हेरिटेज कॉन्यैक शराब की बोतल भी दुनिया की महंगी शराबों में से एक है। खबरों के अनुसार बताया जाता है कि यह शराब की बोतल 100 साल पुनानी बोतल है। इसकी बोतल को 24 कैरेट सोने और स्टर्लिंग प्लैटिनम में डुबोया जाता है। साथ ही बोतल पर 6500 कटे हुए हीरे लगे है। इस बोतल की कीमत करीब 14 करोड़ रूपये है।

इन बोतलों की कीमत भी करोड़ो में

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी शराब की बोतलों में डीवा वोडका की कीमत 7 करोड़ 30 लाख रुपये है। वही अमांडा डी ब्रिगनैक मिडास दुनिया की चौथे नंबर की सबसे महंगी शराब है। इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये के करीब है। वही डैलमोर 62 दुनिया की पांचवें नंबर की सबसे महंगी शराब है। अगर व्हिस्की की बात करे तो डैलमोर 62 दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की है। इस शराब के एक बोतल की कीमत 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा है। खास बात यह है कि इस शराब की अब तक सिर्फ 12 बोतलें ही बनाई गई हैं।

Advertisment
Most expensive liquor Most expensive rum Most expensive vodka most expensive whiskey Most expensive wine in the world दुनिया की सबसे महंगी शराब सबसे महंगा वोडका सबसे महंगी रम सबसे महंगी व्हिस्की सबसे महंगी शराब
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें