टेक डेस्क। सैमसंग ने अपनी प्रीमियम सीरीज गैलेक्सी S22 लांच कर दी है। S22 के तीन स्मार्टफोन लांच किए गए हैं। जिनमें S22, S22+ और S22 अल्ट्रा शामिल हैं। ये तीनों फोन वर्चुअल इवेंट के जरिए लांच किए गए।
सैमसंग गैलेक्सी S22 के फीचर्स
गैलेक्सी S22 कई शानदार फीचर्स के साथ सामने आया है। फोन में 6.1 इंच की फुल HD प्लस एमोलेड 2 X डिस्प्ले दिया गया है। जिसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का खास प्रोटेक्शन है। S22 में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन का प्रोसेसर है, वहीं इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 8GB रैम का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।
गैलेक्सी S22 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच किया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मौजूद है। वहीं सैल्फी के लिए दस मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। फोन 256 GB स्टोरेज के साथ मिलेगा और इसमें 3700MAH की बैटरी दी गई है। जो 25 वॉट तक के वायर्ड चार्जर 15 वॉट के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।
गैलेक्सी S 22 के 8 GB रैम-256 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपए है। 8 GB रैम़-256 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 76,999 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस के फीचर्स
गैलेक्सी S22 प्लस में 6.6 इंच का बड़ा स्क्रीन देखने को मिलता है, बाकी डिस्प्ले के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन S22 स्मार्टफोन के जैसे ही हैं। फोन ट्रिपल रेयर कैमरा के साथ आता है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है, जिससे ज्यादा स्टेबल वीडियो फोन के कैमरे से शूट किये जा सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए S22 प्लस में भी दस मेगापिक्सल सेल्फी लैंस मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 256 GB तक के मॉडल अवेलेबल होंगे। इसमें USB टाइप-c पोर्ट दिया गया है, वहीं इस फोन की 4500 MAH की बैटरी वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन का वजन 196 ग्राम का है।
गैलेक्सी S22 के 8 GB रैम-128 GB स्टोरेज की कीमत 84,999 रुपए है। वहींए इसके 8 GB रैम-256 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 88,999 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के फीचर्स
S 22 सीरीज में सबसे ज्यादा फीचर्स लोडेड S22 अल्ट्रा है। फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस एज क्यूएचडी प्लस डायनामिक एमालेड 2 एक्स डिस्प्ले मिलता हे। फोन में 12 GB की रैम के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे सेल्फी के लिए 40 मेगापिक्सल का लेंस और 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है।
फोन में 512 GB तक के भारी-भरकम स्टोरेज के मॉडल्स मिलेंगे। साथ ही इसमें 5000 एमएच की बड़ी बैटरी भी दी गई है। फोन का वजन 229 ग्राम है। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के 12 GB रैम-256 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए है। 12 GB रैम-512 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपए है।