Affordable Electric Cars : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है वजह है देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम। तेलों के दाम बढ़ने से अब ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रूख करने लगे है। भारत मेंं इस समय MG Motor India इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बेच रही है। इसके अलावा देश में ऐसी कई कंपनियां है जो किफायती दामों पर इलेक्ट्रिक कारें बेंच रही है। हाल ही में जानकारी मिली है कि MG ZS EV के बाद नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। खबरों के अनुसार कंपनी भारत में एक जानदार और किफायती दाम पर एक धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इस खास कार का नाम MG E230 बताया जा रहा है।
साइज में काफी छोटी कार
MG की ये नई इलेक्ट्रिक कार साइज में काफी छोटी होगी। खास बात यह है कि इस कार में सिर्फ दो ही दरवाजे होंगे। कार में 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार इस खास कार को कंपनी अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है। कार की लंबाई 2,197 मिमी, चौड़ाई 1,493 मिमी और हाइट 1,621 मिमी होगी, कुल मिलाकर ये कार मारुति ऑल्टो जितनी बड़ी होगी। बताया जा रहा है कि इस कार को चायना के मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। इसी को लेकर कंपनी अब भारत में इस कार को लॉन्च करने का विचार बना रही है।
कार में जोरदार फीचर्स
नई इलेक्ट्रिक कार एबीएस के साथ EBD, Rear Parking Sensors और अगले हिस्से में Dual Airbagsके साथ आएगी। इसके अलावा कार को Connected Car तकनीक भी मिल सकती है। यहां 20 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो सिंगल चार्ज में कार को 150 किमी तक रेंज देता है। अनुमान है कि नई MG ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। फिलहाल भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी है जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है।