बेंगलुरु। Martyr Captain M.V. Prajnal जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कैप्टन एम. वी. प्रांजल का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को शाम के वक्त बेंगलुरु लाया जाएगा। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।कैप्टन प्रांजल (29) बुधवार को राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।
’63 राष्ट्रीय राइफल्स’ थे अधिकारी
मैसूर के रहने वाले सेना के अधिकारी ’63 राष्ट्रीय राइफल्स’ से थे।सूत्रों ने बताया कि ‘मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड’ (एमआरपीएल) के सेवानिवृत्त निदेशक एम. वेंकटेश के बेटे प्रांजल ने अपनी स्कूली शिक्षा दक्षिण कन्नड़ जिले के सूरतकल में प्राप्त की थी तथा वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से इंजीनियरिंग स्नातक थे।
पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने शोक किया व्यक्त
उनके शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “कैप्टन एमवी प्रांजल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान अपनी जान गंवा दी।”
राजौरी में हुई थी मुठभेड़
आपको बताते चलें, राजौरी में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए। इसमें कैप्टन लेवल के दो अधिकारियों और दो जवान को जान गंवानी पड़ी। वहीं दो अन्य जवान घायल हो गए।
इस घटना में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें
NEET-UG Exam 2023: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हो सकेगें नीट के लिए पात्र, जानें खबर