नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया Morris Garages India ने मंगलवार को कहा कि, उसने अपनी आगामी मझोले आकार की एसयूवी में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सुविधाओं के लिए डिजिटल सेवा प्रदाता जियो इंडिया के साथ करार किया है। एमजी मोटर हेक्टर और जेडएस ईवी जैसे मॉडल बेचती है और उसके आगामी मॉडल में जियो के आईओटी समाधान द्वारा सक्षम आईटी प्रणाली होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि, एमजी Morris Garages India की आगामी मझोले आकार की एसयूवी के ग्राहकों को न केवल महानगरों में बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी के साथ ही जियो की व्यापक इंटरनेट पहुंच से फायदा मिलेगा।
We at MG have collaborated with Jio to offer you cutting edge connected car solutions for the Indian SUV market. Stay tuned! @reliancejio pic.twitter.com/sZmRlG3KC7
— Morris Garages India (@MGMotorIn) August 3, 2021
एमजी मोटर्स इंडिया Morris Garages India के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि, प्रौद्योगिकी और नवाचार ऑटोमोबाइल उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और सॉफ्टवेयर चालित उपकरणों का महत्व बढ़ रहा है और जियो के साथ साझेदारी इसी दिशा में एक कदम है।