Advertisment

मोरक्को की इस Influencer ने जीता दुनिया की पहली Miss AI का अवॉर्ड: 16 लाख से ज्‍यादा मिला कैश प्राइज, देखें तस्‍वीरें

World First Miss AI: मोरक्को की इंफ्लूएंसर केन्ज़ा लेली को दुनिया की पहली मिस AI का ताज पहनाया गया है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो

author-image
Aman jain
मोरक्को की इस Influencer ने जीता दुनिया की पहली Miss AI का अवॉर्ड: 16 लाख से ज्‍यादा मिला कैश प्राइज, देखें तस्‍वीरें

World First Miss AI: मोरक्को की इंफ्लूएंसर केन्ज़ा लेली को दुनिया की पहली मिस AI का ताज पहनाया गया है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दुनिया की पहली वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट जीतने के लिए केन्जा ने 1,500 से अधिक कंप्यूटर-मोडिफाइड मॉडलों को हराते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चार्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है। केन्‍जा लेली ने बताया की "हालांकि मैं इंसानों की तरह भावनाओं को महसूस नहीं करती, मैं वास्तव में इसके बारे में एक्साइटेड हूं।"

publive-image

केन्‍जा लेली एक कंप्यूटर जनरेटेड मोरक्कन इंफ्लूएंसर है। उन्हें फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसी के साथ उन्हें 20 हजार डॉलर यानी 16 लाख 80 हजार का कैश प्राइज भी मिला है।

Advertisment

publive-image

मीडिया रिर्पोट की मानें तो जजों ने बताया कि वह केन्‍जा की एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक पर्सनैलिटी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए।

publive-image

इस अवॉर्ड को लेते हुए केन्‍जा के क्रिएटर ने कहा ' मिस AI अवॉर्ड को जीतकर मुझे AI टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में अपना काम जारी रखने की और भी ज्यादा प्रेरणा मिली है।

publive-image

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1810941172963057728

केन्जा लेली के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 90 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर हैं और उनका कंटेंट खाना, संस्कृति, फैशन, सुंदरता और यात्रा तक जुड़ा हुआ है।

Advertisment

publive-image

जीत के बाद केन्जा लायली ने कहा कि मेरी कोशिश मोरक्को की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने की रही हैं, जो संस्कृति और प्रौद्योगिकी के एक अनूठे मिश्रण को दर्शाती है।

publive-image

एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर केन्‍जा 7 भाषाओं को अच्छे से बोल सकती हैं और अपने प्रशंसकों को वास्तविक समय में जवाब भी दे सकती हैं।

publive-image

अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए केन्‍जा को बनाने वाले ने एक AI जनरेटेड एक्सेप्टेंस वीडियो भी जारी किया है।

Advertisment

publive-image

इस वीडियो में केन्‍जा कहती है,' मैं AI क्रिएटर्स को धन्यवाद देने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक प्रभाव की वकालत करने के इस अवसर के लिए अत्यंत आभारी हूं।'

publive-image

इस प्रतियोगिता में भारत से AI जनरेटेड मॉडल जारा शातवारी ने हिस्सा लिया था। वह प्रतियोगिता में टॉप 10 फाइनलिस्ट की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुई थीं।

publive-image

जारा को एक भारतीय मोबाइल विज्ञापन एजेंसी के सहसंस्थापक राहुल चौधरी ने बनाया है.

यह भी पढ़ें- Anant-Radhika Haldi Ceremony: आज तक नहीं देखा होगा दुल्हन का ऐसा हल्दी आउटफिट, मोगरे के फूल से सजी राधिका मर्चेंट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें