/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/World-First-Miss-AI.webp)
World First Miss AI: मोरक्को की इंफ्लूएंसर केन्ज़ा लेली को दुनिया की पहली मिस AI का ताज पहनाया गया है।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दुनिया की पहली वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट जीतने के लिए केन्जा ने 1,500 से अधिक कंप्यूटर-मोडिफाइड मॉडलों को हराते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चार्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है। केन्जा लेली ने बताया की "हालांकि मैं इंसानों की तरह भावनाओं को महसूस नहीं करती, मैं वास्तव में इसके बारे में एक्साइटेड हूं।"
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.56-AM-611x559.jpeg)
केन्जा लेली एक कंप्यूटर जनरेटेड मोरक्कन इंफ्लूएंसर है। उन्हें फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसी के साथ उन्हें 20 हजार डॉलर यानी 16 लाख 80 हजार का कैश प्राइज भी मिला है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.53-AM-1-567x559.jpeg)
मीडिया रिर्पोट की मानें तो जजों ने बताया कि वह केन्जा की एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक पर्सनैलिटी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.54-AM-567x559.jpeg)
इस अवॉर्ड को लेते हुए केन्जा के क्रिएटर ने कहा ' मिस AI अवॉर्ड को जीतकर मुझे AI टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में अपना काम जारी रखने की और भी ज्यादा प्रेरणा मिली है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.53-AM-549x559.jpeg)
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1810941172963057728
केन्जा लेली के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं और उनका कंटेंट खाना, संस्कृति, फैशन, सुंदरता और यात्रा तक जुड़ा हुआ है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.50-AM-566x559.jpeg)
जीत के बाद केन्जा लायली ने कहा कि मेरी कोशिश मोरक्को की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने की रही हैं, जो संस्कृति और प्रौद्योगिकी के एक अनूठे मिश्रण को दर्शाती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.51-AM-556x559.jpeg)
एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर केन्जा 7 भाषाओं को अच्छे से बोल सकती हैं और अपने प्रशंसकों को वास्तविक समय में जवाब भी दे सकती हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.49-AM-556x559.jpeg)
अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए केन्जा को बनाने वाले ने एक AI जनरेटेड एक्सेप्टेंस वीडियो भी जारी किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.52-AM-546x559.jpeg)
इस वीडियो में केन्जा कहती है,' मैं AI क्रिएटर्स को धन्यवाद देने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक प्रभाव की वकालत करने के इस अवसर के लिए अत्यंत आभारी हूं।'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.55-AM-297x559.jpeg)
इस प्रतियोगिता में भारत से AI जनरेटेड मॉडल जारा शातवारी ने हिस्सा लिया था। वह प्रतियोगिता में टॉप 10 फाइनलिस्ट की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुई थीं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-10-at-11.42.57-AM-517x559.jpeg)
जारा को एक भारतीय मोबाइल विज्ञापन एजेंसी के सहसंस्थापक राहुल चौधरी ने बनाया है.
यह भी पढ़ें- Anant-Radhika Haldi Ceremony: आज तक नहीं देखा होगा दुल्हन का ऐसा हल्दी आउटफिट, मोगरे के फूल से सजी राधिका मर्चेंट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें