Advertisment

Morning Skin Care Routine: रोज सुबह चेहरे पर लगाएं ये 4 चीज़ें, चेहरा दिखेगा फ्रेश और चमकदार

सुबह चेहरे की देखभाल करेंगे, तो चेहरा दिनभर फ्रेश और खूबसूरत नजर आए, सुबह 10-15 मिनट अपने चेहरे के लिए जरूर निकालें।

author-image
Bansal news
Morning Skin Care Routine:  रोज सुबह चेहरे पर लगाएं ये 4 चीज़ें, चेहरा दिखेगा फ्रेश और चमकदार

Morning Skin Care Routine: चेहरा फ्रेश और चमकदार दिखे इसके लिए सभी लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप सुबह-सुबह चेहरे की देखभाल करते हैं। सुबह चेहरे की देखभाल करेंगे, तो चेहरा दिनभर फ्रेश और खूबसूरत नजर आएगा।

Advertisment

इसलिए भले ही आप कितने भी बिजी क्यों न हो, सुबह 10-15 मिनट अपने चेहरे के लिए जरूर निकालें। चेहरे की देखभाल करना काफी आसान होता है। इसके लिए आपको सुबह चेहरे पर कुछ ऐसी चीजें लगानी होती हैं।

जो त्वचा को पूरा दिन हाइड्रेट रखें और धूल-मिट्टी या सूरज से बचाकर रखें। लेकिन अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है कि सुबह स्किन केयर कैसे करनी चाहिए? तो इस आर्टिकल में आपको मालूम हो जायेगा कि सुबह चेहरे पर क्या लगाएं-

क्लींजर

DHC Pore Face Wash, Foaming, Pore-Minimizing, Exfoliating Cream Cleanser, For Acne and Oily Prone Skin, Fragrance and Colorant Free, 4.2 oz. Net wt. : Amazon.co.uk: Beauty

सुबह उठने के बाद सबसे पहले स्किन केयर की शुरुआत क्लींजिंग से की जाती है। क्लींजिंग करने से चेहरे पर जमा सारी गंदगी, धूल-मिट्टी और डेड स्किन आसानी से निकल जाती है। साथ ही आपको फ्रेश भी फील होता है।

Advertisment

आप अपनी त्वचा के अनुसार क्लींजर चूज कर सकते हैं। अगर सेंसिटिव स्किन है, तो एल्कोहल और कैमिकल फ्री क्लींजर लगाएं। वहीं अगर ऑयली स्किन है, तो ऑयल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें।

ड्राई स्किन वालों के लिए हाइड्रेटिंग क्लींजर अच्छा साबित हो सकता है। इसलिए सुबह चेहरे पर क्लींजर जरूर लगाना चाहिए।

हल्दी और चंदन का फेस पैक

निखरी त्वचा चाहिए तो ये 5 हल्दी फेसपैक आजमाएं - Turmeric Face Packs For Glowing Skin - Amar Ujala Hindi News Live

हल्दी और चंदन दोनों ऐसी सामग्री है,जो चहरे पर ग्लो लता है। इसलिए अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप हल्दी और चंदन फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment

हल्दी और चन्दन रोजाना सुबह लगया जा सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें चुटकीभर हल्दी और गुलाबजल मिला लें।

अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा मुलायम और ग्लो करेगा।

टोनर और मॉइश्चराइजर

क्यों चेहरे पर टोनर जरूर लगाना चाहिए? - DusBus

सुबह अगर आपने क्लींजिंग कर ली है। इसके बाद फेस पैक भी अप्लाई कर दिया है, तो अब टोनर और मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment

इसके लिए आप कोई भी हाइड्रेटिंग टोनर लें। इसे अपने चेहरे पर कॉटन बॉल की मदद से लगाए या फिर स्प्रे करें। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

आपको क्लींजर की तरह ही मॉइश्चराइज भी अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही लेना चाहिए। इस तरह आपकी स्किन हाइड्रेट बनी और ड्राईनेस से छुटकारा मिलेगा।

सीरम

Natural Serum For Face At Home| ग्लोइंग स्किन के लिए सीरम| Face Serum Lagane Ke Fayde | homemade face serum for clear and glowing skin | HerZindagi

सीरम रात में न लगाकर सुबह-सुबह चेहरे लगाएं क्योंकि यह जयदा असरदार होता है। सुबह चेहरे पर सीरम लगाने से त्वचा सुरक्षित रहती है।

आप अपने चेहरे की जरूरत के अनुसार सीरम लगा सकते हैं। आप विटामिन सी, एंटी एजिंग जैसे सीरम यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Vivo Y78+ (T1) स्मार्ट फ़ोन हुआ लॉन्च, जानें इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में नेता-पार्टियां चुनावी मोड में, भिंड में जनता भी करने लगी समीक्षा

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: राजीव गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता ने दी श्रद्धांजलि

Asia Cup 2023: भारतीय टीम में हो सकते है अतिरिक्त खिलाड़ी, चयन समिति की बैठक में शामिल होंगे द्रविड़

World Athletics Championships 2023: साबले ने किया निराश, 3000 मीटर स्टीपलचेस के फाइनल राउंड में भी नहीं पहुँच पाए

Morning Skin Care Routine, Morning Tips, Skin Care Advice, Daily Routine

morning skin care routine daily routine Morning Tips Skin Care Advice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें