Morning Skin Care Routine: चेहरा फ्रेश और चमकदार दिखे इसके लिए सभी लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप सुबह-सुबह चेहरे की देखभाल करते हैं। सुबह चेहरे की देखभाल करेंगे, तो चेहरा दिनभर फ्रेश और खूबसूरत नजर आएगा।
इसलिए भले ही आप कितने भी बिजी क्यों न हो, सुबह 10-15 मिनट अपने चेहरे के लिए जरूर निकालें। चेहरे की देखभाल करना काफी आसान होता है। इसके लिए आपको सुबह चेहरे पर कुछ ऐसी चीजें लगानी होती हैं।
जो त्वचा को पूरा दिन हाइड्रेट रखें और धूल-मिट्टी या सूरज से बचाकर रखें। लेकिन अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है कि सुबह स्किन केयर कैसे करनी चाहिए? तो इस आर्टिकल में आपको मालूम हो जायेगा कि सुबह चेहरे पर क्या लगाएं-
क्लींजर
सुबह उठने के बाद सबसे पहले स्किन केयर की शुरुआत क्लींजिंग से की जाती है। क्लींजिंग करने से चेहरे पर जमा सारी गंदगी, धूल-मिट्टी और डेड स्किन आसानी से निकल जाती है। साथ ही आपको फ्रेश भी फील होता है।
आप अपनी त्वचा के अनुसार क्लींजर चूज कर सकते हैं। अगर सेंसिटिव स्किन है, तो एल्कोहल और कैमिकल फ्री क्लींजर लगाएं। वहीं अगर ऑयली स्किन है, तो ऑयल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें।
ड्राई स्किन वालों के लिए हाइड्रेटिंग क्लींजर अच्छा साबित हो सकता है। इसलिए सुबह चेहरे पर क्लींजर जरूर लगाना चाहिए।
हल्दी और चंदन का फेस पैक
हल्दी और चंदन दोनों ऐसी सामग्री है,जो चहरे पर ग्लो लता है। इसलिए अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप हल्दी और चंदन फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं।
हल्दी और चन्दन रोजाना सुबह लगया जा सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें चुटकीभर हल्दी और गुलाबजल मिला लें।
अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा मुलायम और ग्लो करेगा।
टोनर और मॉइश्चराइजर
सुबह अगर आपने क्लींजिंग कर ली है। इसके बाद फेस पैक भी अप्लाई कर दिया है, तो अब टोनर और मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आप कोई भी हाइड्रेटिंग टोनर लें। इसे अपने चेहरे पर कॉटन बॉल की मदद से लगाए या फिर स्प्रे करें। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
आपको क्लींजर की तरह ही मॉइश्चराइज भी अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही लेना चाहिए। इस तरह आपकी स्किन हाइड्रेट बनी और ड्राईनेस से छुटकारा मिलेगा।
सीरम
सीरम रात में न लगाकर सुबह-सुबह चेहरे लगाएं क्योंकि यह जयदा असरदार होता है। सुबह चेहरे पर सीरम लगाने से त्वचा सुरक्षित रहती है।
आप अपने चेहरे की जरूरत के अनुसार सीरम लगा सकते हैं। आप विटामिन सी, एंटी एजिंग जैसे सीरम यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Vivo Y78+ (T1) स्मार्ट फ़ोन हुआ लॉन्च, जानें इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में नेता-पार्टियां चुनावी मोड में, भिंड में जनता भी करने लगी समीक्षा
Asia Cup 2023: भारतीय टीम में हो सकते है अतिरिक्त खिलाड़ी, चयन समिति की बैठक में शामिल होंगे द्रविड़
Morning Skin Care Routine, Morning Tips, Skin Care Advice, Daily Routine