Advertisment

Morena Unlock News : इस तारीख को यह जिला होगा अनलॉक, बिना वैक्सीनेशन के बाजार में नहीं लगेंगे हाथ ठेला

4 जून से मुरैना जिला अनलॉक Morena Unlock News  होगा। इस बार भी कई शर्तों के आधार पर बाजार खुलेंगे। इस बार लेफ्ट-राईट पध्दति से मुरैना के बाजार खुलेगें। अनलॉक के बाद इस बार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति रहेगी।

author-image
Bansal News
Morena Unlock News : इस तारीख को यह जिला होगा अनलॉक, बिना वैक्सीनेशन के बाजार में नहीं लगेंगे हाथ ठेला

मुरैना। 4 जून से मुरैना जिला अनलॉक Morena Unlock News  होगा। इस बार भी कई शर्तों के आधार पर बाजार खुलेंगे। इस बार लेफ्ट-राईट पध्दति से मुरैना के बाजार खुलेगें। अनलॉक के बाद इस बार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति रहेगी। होटल रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे। दुकानों को खोलने और शहर को अनलॉक करने का फैसला आज मुरैना जिला क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया।

Advertisment

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तौमर , प्रभारी मंत्री भारत सिंह , विधायकगण बर्चुअल रूप से शामिल हुए। कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक व जनप्रतिनिधि व सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रोटोकॉल का पालन हेतु सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करना पडेगा। गांव में जनप्रतिनिधि व शासकीय अमला वैक्सीनेशन के लिये लोगों को जागरूक करे। मंत्री ने कहा कि बिना वैक्सीनेशन के बाजार में हाथ ठेला नहीं लगेंगे।

Unlock News morena news Morena Unlock Morena Unlock News Unlock News morena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें