Advertisment

Sabalgarh SDM Controversy: सबलगढ़ SDM अरविंद को कलेक्टर ने हटाया, युवती से अश्लील बातें और झूठे केस की धमकी देने का आरोप

Sabalgarh SDM Controversy: सबलगढ़ SDM अरविंद को कलेक्टर ने हटाया, युवती से अश्लील बातें और झूठे केस की धमकी देने का आरोप

author-image
BP Shrivastava
Sabalgarh SDM Controversy

Sabalgarh SDM Controversy

हाइलाइट्स

  • सबलगढ़ SDM पर अश्लील बातें करने का आरोप
  • कलेक्टर की जनसुनवाई में पीड़ित ने की शिकायत
  • मुरैना कलेक्टर ने SDM को हटाया, मुख्यालय अटैच
Advertisment

Sabalgarh SDM Controversy: मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर को युवती से फोन पर गाली-गलौज के आरोप में तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। मंगलवार,16 सितंबर को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की शिकायत की थी। फिलहाल मामला गर्माया हुआ है।

SDM अरविंद को हटाया, मुरैना अटैच

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि एसडीएम अरविंद माहौर पिछले एक साल से उनकी बेटी को फोन पर गालियां दे रहे हैं। परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम अरविंद माहौर को सबलगढ़ से हटाकर मुख्यालय मुरैना अटैच कर दिया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

फोन पर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप

शिकायतकर्ता महिला और उसके पति ने बताया कि एसडीएम ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर पता कर लिया और पिछले एक साल से देर रात फोन कर गंदी बातें करते हैं। जब उनकी बेटी ने फोन उठाना बंद कर दिया तो रिश्तेदारों को फोन कर धमकाने लगे।

Advertisment

महिला के अनुसार, SDM अरविंद माहौर ने सबलगढ़ में उनके देवर की दुकान पर पहुंचकर उन्हें घर बुलाया और धमकी दी कि “तेरी बेटी और तेरी भाभी में बहुत गर्मी है, झूठे केसों में फंसा दूंगा। मुझसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं है।”

सबूत के तौर पर वीडियो भी सौंपा

महिला ने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा है, जिसमें कथित रूप से एसडीएम की आवाज में अभद्र भाषा सुनाई देती है। वीडियो में वह देवरानी से पूछते हैं कि “तेरी भाभी कहां की है ?” और फिर कई आपत्तिजनक और अश्लील बातें करते हैं।

शिकायत में यह लिखा

सबलगढ़ में पदस्थ SDM अरविंद माहौर मेरे परिवार को पिछले एक वर्ष से बिना वजह परेशान कर रहे हैं। वे अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए बेटी को रात में फोन कर गाली देते हैं और जब मैं या परिवार उनके फोन न उठाने पर उनका विरोध करते हैं, तो रिश्तेदारों को बुलाकर धमकाते हैं।

Advertisment

देवर ने बताया कि दिनांक 5 सितंबर को SDM उसकी दुकान पर आए और कहा कि मैंने आपको बंगले पर बुलाया था, तो आप क्यों नहीं आए। मैंने उनसे कहा कि मैं मजदूरी करता हूं और गरीब हूं। तब उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि “अगर तुम समय पर नहीं आए तो मैं तुम्हें और परिवार को ऐसे फंसा दूंगा कि कुछ भी अच्छा नहीं रहेगा।”

मैं डर के कारण उसी शाम उनके बुलावे पर गया, लेकिन वहां भद्दी गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई। जब मैं मोबाइल से कुछ रिकॉर्ड करना चाहता था, मेरा मोबाइल गार्ड ने ले लिया।

आत्महत्या की चेतावनी

शिकायत में महिला ने बताया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार खुदकुशी को मजबूर हो जाएगा। महिला ने कहा कि अब यह प्रताड़ना सहन नहीं हो रही है, इसलिए कलेक्टर से न्याय की गुहार लेकर आए हैं।

Advertisment

SDM बोले- आरोप गलत, परिवार को नहीं जानता

इस मामले पर एसडीएम अरविंद माहौर ने पहले कहा कि उन्हें ऐसे आरोप की जानकारी नहीं है। बाद में बोले कलेक्टर कार्यालय से जानकारी मिली है, लेकिन वह संबंधित परिवार को नहीं जानते।

publive-image

अरविंद को हटाया, मेघा सबलगढ़ की नई SDM

मामला सुर्खियों में आने के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मंगलवार को एसडीएम अरविंद माहौर को मुख्यालय अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर मेघा तिवारी को सबलगढ़ का नया एसडीएम बनाया है।

ये भी पढ़ें: PM Modi Indore visit: 17 सितंबर को धार में करेंगे पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास, एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

कलेक्टर ने क्या कहा ?

मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर पर महिला ने परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजकर मुख्यालय अटैच किया है।

Bhopal MP Alok Sharma Meeting: सांसद आलोक शर्मा ने मीटिंग में निगम कमिश्नर को फटकारा, पूछा- 4090 मकान अधूरे क्यों ?

Bhopal MP Alok Sharma Meeting BMC Commissioner hindi news

Bhopal MP Alok Sharma Meeting: भोपाल के सांसद आलोक शर्मा राजधानी की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार बड़ी बैठकें कर रहे हैं। भोपाल सांसद ने मंगलवार को भोपाल जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधूरे आवास, सड़कों और स्मार्ट मीटर को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मीटिंग में MLA भगवानदास सबनानी ने भी कई मुद्दों पर नाराजगी जताई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Morena collector action Sabalgarh SDM removed Arvind Mahour case abusive calls allegations Megha Tiwari new SDM Sabalgarh SDM Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें