Morena Robbery Controversy Inspector VRS: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा-अलापुर में बीजेपी नेता राजकुमार यादव के घर डेढ़ करोड़ की डकैती के ट्रेस मामले में पुलिस में विवाद हो गया। जिसके कारण इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने एसपी को वीआरएस के लिए आवेदन दिया है। जैसे ही डकैती की परतें खुलने लगी तो पुलिस के एक आला अफसर ने ही पेंच फंसा दिया। जिससे डकैती का दूसरा आरोपी सामने आता, उससे पहले की पुलिस में विवाद हो गया।
यहां बता दें, अलापुर में बीजेपी नेता और सरपंच मंजू यादव (पति राजकुमार यादव) के घर एक-दो जुलाई की रात दो बंदूकों समेत नकद 95 लाख रुपए और 60 लाख रुपए के जेवरात की डकैती पड़ी थी।
शुक्रवार, 22 अगस्त तक पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में काफी कुछ ट्रेस कर लिया था। कार्रवाई के अंतिम दौर में स्पेशल टीम के लीडर इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने अचानक एसपी को वीआरएस का आवेदन सौंपकर चौंका दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इंस्पेक्टर ने क्यों मांगा वीआरएस ?
केस में एक आरोपी से 2 बंदूकें जब्त
जानकारी के मुताबिक, विशेष पुलिस टीम ने राजस्थान के नगर गांव से एक आरोपी को हिरासत में लिया था। उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो एक आरोपी ने फरियादी राजकुमार यादव के घर से चोरी गईं दो बंदूकें जब्त की गई। इसी क्रम में एक अन्य आरोपी भी नकद 12 लाख रुपए और अपने हिस्से में आए सोने को लेकर पुलिस की गिरफ्त में शुक्रवार को आने वाला था, इसी बीच कुछ आला अफसरों के हस्तक्षेप से उस आरोपी को हाजिर कराने का ताना-बाना बुन दिया गया। जिस पर इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने एसपी के समक्ष आपत्ति ली।
इंस्पेक्टर रामबाबू ने इसलिए मांगा VRS
बताते हैं इंस्पेक्टर ने एसपी से कहा कि आरोपियों को दबोचने की प्रक्रिया के दौरान क्राइम स्क्वाड यदि बदमाशों को उनकी शर्तों पर हाजिर कराएगा तो यह केस कैसे ट्रेस होगा? वहीं पुलिस अधीक्षक ने क्राइम स्क्वाड प्रभारी अभिषेक जादौन को निर्देश दिए कि वे अपनी कार्रवाई की रिपोर्टिंग टीआई जौरा उदयभान यादव को करें, न कि इंसपेक्टर रामबाबू यादव को। इससे टीम लीडर इंस्पेक्टर रामबाबू ने खुद को अपमानित महसूस किया।
एसपी ने अपमानित किया, अब नहीं करना नौकरी
इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने बताया कि मैंने एसपी से शिकायत की कि केस में कुछ लोग चिह्नित कर लिए हैं, लेकिन क्राइम टीम केस को खराब कर रही है। ऐसे में मैं काम नहीं कर पाऊंगा। इस पर एसपी ने मुझे अपमानित कर प्रताड़ित कर दिया। मजबूर होकर मैंने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया।’
ये भी पढ़ें: MP Heavy Rain Alert: उज्जैन और ग्वालियर-चंबल समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल में बादल छाए
पूरे मामले पर एसपी ने क्या बोले ?
मुरैना एसपी समीर सौरभ का कहना है कि इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने शुक्रवार को वीआरएस आवेदन पेश है। वे मेहनती अधिकारी हैं। शनिश्चरा मेला ड्यूटी के बाद उनसे चर्चा की जाएगी। समाधान का प्रयास करेंगे।’
MP Mining Conclave 2025: कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 आज, सीएम ने कहा- निवेशकों को कराएंगे खनिज संपदा-नीतियों से अवगत
MP Mining Conclave 2025 katni: मध्यप्रदेश के कटनी में शनिवार, 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देशभर के बड़े उद्योगपति और निवेशक शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, कॉन्क्लेव का उद्देश्य प्रदेश की खनिज संपदा और निवेश नीतियों से निवेशकों को अवगत कराना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….