/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/morena-porsa-panchayat-secretary-road-threat-video.webp)
हाइलाइट्स
- सचिव और सहायक सचिव दंबगई का वीडियो वायरल।
- जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों से अभद्रता, दी गई धमकी।
- पोरसा जनपद पंचायत के रायपुर गांव का मामला।
Morena Panchayat Secretary Video Viral: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पोरसा क्षेत्र के रायपुर गांव में पंचायत सचिव और सहायक सचिव की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सड़क की मांग करने पर ग्रामीणों को ना सिर्फ अपमानित किया गया, बल्कि धमकी भी दी गई। यह मामला अब तूल पकड़ रहा है। अब मामले में अपर कलेक्टर ने कार्रवाई करने की बात कही है।
जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों से अभद्रता
पोरसा जनपद पंचायत के रायपुर गांव में ग्रामीण जब सड़क की खराब हालत को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे, तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी समस्या सुनी जाएगी और समाधान मिलेगा। लेकिन इसके उलट उन्हें पंचायत सचिव और सहायक सचिव की अभद्रता और धमकी का सामना करना पड़ा। सचिव का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पंचायत सचिव ने कहा कि हम चाहेंगे तो रोड बनेगी, नहीं चाहेंगे तो रोड नहीं बनेगी। तुम लोग चाहो तो भोपाल में मुख्यमंत्री, वल्लभ भवन और कलेक्टर के पास चले जाओ।
पंचायत सचिव की दबंगई कैमरे में कैद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पंचायत सचिव कहते नजर आ रहे हैं कि "हम चाहेंगे तो सड़क बनेगी, नहीं चाहेंगे तो नहीं बनेगी। तुम लोग चाहो तो भोपाल में मुख्यमंत्री, वल्लभ भवन और कलेक्टर के पास चले जाओ। इतना ही नहीं, सचिव ने ग्रामीणों को मौजूदा सड़क खुदवाने और गड्ढे करवाने की धमकी तक दे डाली।
कच्ची सड़क बनी लोगों की मुसीबत
दरअसल, रायपुर गांव के लोग गांव की मुख्य सड़क के खराब होने और जलभराव होने से बेहद परेशान हैं। गांव की मुख्य सड़क कच्ची है और बारिश में उसमें पानी भर जाता है। इस वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। कीचड़ और गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं। इसी बीच पंचायत सचिव ओमवीर सिंह तोमर और सहायक सचिव उमेश शर्मा के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनसे सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन पंचायत सचिव ओमवीर सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि सड़क तभी बनेगी जब वह चाहेंगे।
दुर्व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश
सचिव के व्यवहार से नाराज ग्रामीणों ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वे सिर्फ बुनियादी सुविधाएं मांग रहे थे, लेकिन अधिकारी उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
पंचायत सचिव पर होगी कार्रवाई
अब पंचायत सचिव का ग्रामीणों को भोपाल वल्लभ भवन जाओ या कलेक्टर के पास जाने की बात कहते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। मामले में अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने कहा है कि ग्रामीणों से इस तरह बात करने वाले पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: प्रशांत शर्मा, मुरैना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें