Advertisment

Morena Police News : "जब सजनी कोतवाल तो डर काहे का !", महिला टीआई की कुर्सी पर बैठा पति, वीडियो वायरल

author-image
Bansal News
Morena Police News :

मुरैना। एक कहावत का अर्थ क्या है- 'सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का'। इस कहावत के उलट मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से महिला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर देने वाला मामला सामने आई है। यहां महिला टीआई की कुर्सी पर बैठकर उनके पति द्वारा महिला की फरियाद सुनी जा रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल होने पर मामले की जानकारी लगी। जब यह मामला उच्चाधिरियों तक पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई किए जाने की बात कही।

Advertisment

असिस्टेंट प्रोफेसर हैं

दरअसल मुरैना जिले के महिला थाने में टीआई पति के रौब का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें टीआई मोनिका मिश्रा का पति कुलदीप मिश्रा महिला थाने में सुनवाई करता दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक कुलदीप नागाजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। मामले में कुलदीप मिश्रा द्वारा महिला फरियादी की शिकायत सुने जाने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी और एडीजी चंबल रेंज राजेश चावला ने इस मामले को गंभीर बताया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि मामला सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें-CG Breaking News : परिजनों के साथ गए पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या

जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : सीएम ने कुछ इस तरह दिया “आमंत्रण” बोले- एमपी एक “अद्भुत प्रदेश”

Advertisment
video viral madhya pradesh मध्य प्रदेश वीडियो वायरल TI Morena मुरैना टीआई Husband on chair Kuldeep Mishra Monika Mishra Morena Police News Woman TI कुर्सी पर पति कुलदीप मिश्रा महिला टीआई मोनिका मिश्रा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें