Advertisment

Morena Police Video Viral:मुरैना थाना के SI पर धमकाने का आरोप, किसानों से कहा लाल-नीले कर दिए जाओगे, हटाने की मांग तेज

Morena Police Video Viral: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के माता बसैया थाना प्रभारी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें थाना प्रभारी किसानों को कथित तौर पर धमकाते दिख रहे हैं।

author-image
sanjay warude
Morena Police Video Viral

Morena Police Video Viral

हाइलाइट्स

  • ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए जमीन अधीग्रहण
  • कम मुआवजा मिलने से किसानों में नाराजी
  • विरोध पर किसान को पकड़ ले गई थी पुलिस
Advertisment

Morena Police Video Viral: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के माता बसैया थाना सब इंस्पेक्टर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें थाना सब इंस्पेक्टर अरुण कुशवाह किसानों को कथित तौर पर धमकाते दिख रहे हैं।

यह मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिस पर किसानों का और अधिक विरोध बढ़ गया है। थाना प्रभारी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए किसानों ने सब इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की है। उन्होंने चेताया है कि अगर सात दिन के अंदर सब इंस्पेक्टर को हटाया जाए। कार्रवाई नहीं की तो मंगलवार को किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। कार्रवाई के लिए कलेक्टर और एसपी को शिकायत करेंगे।

कम मुआवजा के विरोध पर किसान को थाने ले गए

दरअसल, ग्वालियर में ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रोसेस चल रही है। यह हाईवे आगरा से ग्वालियर के बीच बनाया जाएगा। शनिवार को जमीन अधिग्रहण सर्वे करने टीम डोंगरपुर के लोधागांव पहुंची थी। यहां किसानों ने कम मुआवजा को लेकर आरोप लगाया कि उनकी जमीन की कीमत 30 से 50 लाख रुपए प्रति बीघा है, जबकि सरकार उन्हें सिर्फ 3 लाख रुपए दे रही है।

Advertisment

किसान को छुड़वाने आए किसानों को धमकाया

विरोध बढ़ता देख सर्वे टीम की सूचना पर माता बसैया सब इंस्पेक्टर अरुण कुशवाह मौके पर पहुंचे। जहां से पुलिस एक किसान को पकड़कर थाने लेकर पहुंची थी। किसान को छुड़ाने के लिए अन्य किसान थाने के बाहर डट गए। हालांकि, देररात को पुलिस ने किसान को छोड़ दिया। इस दौरान माता बसैया थाना सब इंस्पेक्टर अरुण कुशवाह का कथित तौर पर धमकाते वीडिया बना लिया गया।

किसानों से क्या बोले- माता बसैया थाना प्रभारी

वीडियो में सब इंस्पेक्टर कुशवाह किसानों से कह रहे हैं कि "अगर आप ठीक से पेश आएंगे तो सुरक्षित रहेंगे। लेकिन अगर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया, तो आपको ऊपर से नीचे तक 'लाल-नीला' कर दिया जाएगा (यानी बुरी तरह पीटा जाएगा)। आप देवगढ़ थाना क्षेत्र में हमारे बारे में जानकारी ले सकते हैं।" हालांकि बंसल न्यूज इस वीडियो की पुष्ठि नहीं करता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP में DSP के साले की हत्या: दोस्तों ने FIR में नहीं किया पिटाई का जिक्र, आरोपी पुलिसकर्मी बोले-पैरों पर हल्का बल प्रयोग

bhopal police pitai

MP Police Pitai Death Update: भोपाल में डीएसपी केतन अडलक के साले उदित गायकी की हत्या के मामले में एक चौकाने खुलासा हुआ है। दरअसल, जिन आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है, उनके खिलाफ एफआईआर में मृतक के दोस्तों ने अपने बयान में कहीं भी उदित की पिटाई का जिक्र नहीं किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news Morena Police Incharge Video Viral Morena Police Video Viral Farmer Threatens Arun Kushwaha. MP News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें