Advertisment

Morena: मुरैना जहरीली शराब कांड में अबतक 24 की मौत, छैरा गांव में मिला शराब का जखीरा, इन अधिकारियों पर गिरी गाज

Morena: मुरैना जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या 24 हुई, छैरा गांव में मिला शराब का जखीरा, इन अधिकारियों पर गिरी गाज,Morena Poisonous liquor incident 24 people died Till Now Investigation Team reached Morena A cache of liquor found in pond

author-image
Sonu Singh
ग्वालियर: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब कांड (Morena poisonous liquor incident) में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है। जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों में से तीन और लोगों की मौत हो गई है। जबकि अभी भी करीब एक दर्जन लोग बीमार हैं, जिनका मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में इलाज जारी है।

Advertisment

आज रमेश (40), कैलाश (60) और पंजाब (60) ने दम तोड़ा है। पंजाब किरार छैरा मानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह किरार के भाई हैं। शराब कांड की जांच करने के तीन सदस्यीय अधिकारियों की एक टीम भी आज मानपुर गांव पहुंची, यहां अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से बात की। इस जांच दल में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, एडीजीपी ए सांई मनोहर और डीआईजी मिथलेश शुक्ला शामिल हैं। इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा 3 सदस्यीय दल जांच का गठन किया गया है।

छैरा गांव में तालाब से नकली शराब बरामद
इसी बीच गुरुवार को जिले के छैरा गांव में तालाब से नकली शराब का जखीरा भी बरामद किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। तालाब के किनारे नकली शराब छुपाकर रखी गई थी।

अब तक इन अधिकारियों पर गिरी गाज
जहरीली शराब कांड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की थी। सीएम ने मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानिया को हटा दिया। जौरा एसडीओपी सुजीत भदौरिया और आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार निगम समेत बागचीनी थाने के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है। मुरैना में नए कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति भी कर दी गई है।

Advertisment

गौरतलब है कि, इस मामले में मंगलवार देर रात दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP Shivraj Singh Chouhan Morena मुरैना Chief Minister Shivraj Singh Chouhan जहरीली शराब Morena poisonous liquor incident Investigation Team reached Morena liquor found in pond जहरीली शराब कांड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें