Advertisment

Morena: मुरैना जहरीली शराब कांड में 20 की मौत, CM शिवराज ने की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए कलेक्टर-एसपी, SDOP भी सस्पेंड

Morena: मुरैना जहरीली शराब कांड में 20 की मौत, CM शिवराज ने की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए कलेक्टर-एसपी, SDOP भी सस्पेंड, Morena poisonous liquor incident 20 people died CM Shivraj Removed Morena Collector and SP SDOP suspended Congress formed inquiry committee

author-image
Sonu Singh
Morena: मुरैना जहरीली शराब कांड में 20 की मौत, CM शिवराज ने की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए कलेक्टर-एसपी, SDOP भी सस्पेंड

Image Source: Twitter@Shivraj Singh Chouhan

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब कांड (Morena poisonous liquor incident) में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 11 लोग अभी भी बीमार हैं, जिनका मुरैना और ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले में जिले के अधिकारियों पर गाज गिरी है।

Advertisment

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरैना जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। एसडीओपी को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisment

इससे पहले मामले में मंगलवार देर रात दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है।

CM शिवराज सिंह चौहान ने आज जहरीली शराब मामले की जांच के लिए राजधानी में अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में ही सीएम ने मुरैना जिले के अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला लिया। वहीं कांग्रेस ने भी जांच के लिए 6 सदस्यों की एक समिति बनाई है।

Advertisment

सीएम ने कहा, मुरैना की घटना अत्यंत दुखद और अमानवीय है। जांच अभी चल रही है। ऐसी घटनाओं में दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अवैध शराब के विरुद्ध प्रदेश में अभियान चलाया जायेगा। ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

Congress Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News cm shivraj madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP Shivraj Singh Chouhan morena collector Morena Chief Minister Shivraj Singh Chouhan poisonous liquor Shivraj Singh Chouhan meeting inquiry committee Morena incident Morena poisonous liquor Morena poisonous liquor incident Morena Sharab News Morena SP Removed SDOP suspended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें