Advertisment

Morena: जहरीली शराब कांड में 24 मौतों पर पांच साल बाद बड़ा फैसला, कोर्ट ने 14 आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई

Morena Poisonous Liquor Case: घटना 10 जनवरी 2021 की है जब छैरा-मानपुर गांव में कई लोगों ने सस्ती लोकल देशी शराब पी थी। शराब इतनी जहरीली थी कि कुछ ही घंटों में लोगों की आंखों की रोशनी जाने लगी।

author-image
anurag dubey
Morena: जहरीली शराब कांड में 24 मौतों पर पांच साल बाद बड़ा फैसला, कोर्ट ने 14 आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई

हाइलाइट्स

  • 24 घंटे में आंखों की रोशनी गई
  • 24 मौतों पर पांच साल बाद बड़ा फैसला
  • खेतों, नालों और सड़कों पर मिली थी बड़ी मात्रा में शराब
Advertisment

Morena Poisonous Liquor Case: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बहुचर्चित छैरा जहरीली शराब कांड पर आखिरकार न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया। जौरा के अपर सत्र न्यायाधीश इंद्रजीत रघुवंशी की कोर्ट ने 14 आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है। इनमें 11 आरोपियों पर 1 लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना और 3 आरोपियों पर 1 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गांव वालों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया था। हाईवे पर जाम लगा दिया था।

24 घंटे में आंखों की रोशनी गई, तीन दिन में गई 24 जानें

यह घटना 10 जनवरी 2021 की है जब छैरा-मानपुर गांव में कई लोगों ने सस्ती लोकल देशी शराब पी थी। शराब इतनी जहरीली थी कि कुछ ही घंटों में लोगों की आंखों की रोशनी जाने लगी। उल्टियां, सिरदर्द और बेहोशी के बाद अगले तीन दिनों में एक-एक कर 24 ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया। पहले गांववालों ने इसे सामान्य बीमारी समझा, यहां तक कि 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत को हार्ट अटैक मानकर तुरंत अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लेकिन जब सुबह होते-होते 28 से ज्यादा लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचने लगे, तब घटना का सच सामने आया।

यह भी पढ़ें: Bhopal School Timing Change: कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते भोपाल में भी बदला स्कूलों का समय

Advertisment

जहरीली शराब कांड में दोषियों को मिली कठोर सजा

दोषी साबित हुए आरोपी मुकेश, राहुल, गिर्राज उर्फ गजराज, प्रदीप राठौर, ब्रजमोहन उर्फ कल्ला, सुरेंद्र, अंतराम, दिनेश करतार, मनजीत,  सतीश इन सभी को 10 साल कैद + ₹1,32,000 जुर्माना। वहीं, मनमोहन, खुशी लाल, रामवीर को  10 साल कैद + ₹1,07,000 जुर्माना सुनाया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ IPC की धारा 420, 465, 470, 471, 473 के तहत मामला दर्ज किया था।.

आरोपियों को अंबाह कोर्ट ले जाती पुलिस।

खेतों, नालों और सड़कों पर मिली थी बड़ी मात्रा में शराब

घटना के बाद जिले में व्यापक स्तर पर कार्रवाई हुई। कई जगह खेतों, नालों और सड़कों पर लावारिस हालत में अवैध शराब की बड़ी खेप मिली थी। जांच में खुलासा हुआ कि जहरीली शराब में खतरनाक मिथाइल अल्कोहल (Methyl Alcohol) मिलाया गया था।

AIIMS की सबसे बड़ी भर्ती शुरू: देशभर के 20+ संस्थानों में ग्रुप-B और ग्रुप-C के 1300 से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू

Advertisment

AIIMS ने देश के 20 से अधिक AIIMS और केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों में ग्रुप-B और ग्रुप-C के 1300 से ज्यादा गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होकर 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मुरैना जहरीली शराब कांड (Morena Poisonous Liquor Case जहरीली शराब मौत (Poisonous Liquor Deaths) छैरा मानपुर (Chhaira Manpur) मुरैना कोर्ट फैसला (Morena Court Verdict) मिथाइल अल्कोहल (Methyl Alcohol) अवैध शराब (Illegal Liquor)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें