/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/हर-महीने-खरीदा-जा-रहा-2000-टन-गोबर-1.webp)
हाइलाइट्स
- 24 घंटे में आंखों की रोशनी गई
- 24 मौतों पर पांच साल बाद बड़ा फैसला
- खेतों, नालों और सड़कों पर मिली थी बड़ी मात्रा में शराब
Morena Poisonous Liquor Case: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बहुचर्चित छैरा जहरीली शराब कांड पर आखिरकार न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया। जौरा के अपर सत्र न्यायाधीश इंद्रजीत रघुवंशी की कोर्ट ने 14 आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है। इनमें 11 आरोपियों पर 1 लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना और 3 आरोपियों पर 1 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/17/new-project-2025-11-17t185154686_1763385639.jpg)
24 घंटे में आंखों की रोशनी गई, तीन दिन में गई 24 जानें
यह घटना 10 जनवरी 2021 की है जब छैरा-मानपुर गांव में कई लोगों ने सस्ती लोकल देशी शराब पी थी। शराब इतनी जहरीली थी कि कुछ ही घंटों में लोगों की आंखों की रोशनी जाने लगी। उल्टियां, सिरदर्द और बेहोशी के बाद अगले तीन दिनों में एक-एक कर 24 ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया। पहले गांववालों ने इसे सामान्य बीमारी समझा, यहां तक कि 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत को हार्ट अटैक मानकर तुरंत अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लेकिन जब सुबह होते-होते 28 से ज्यादा लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचने लगे, तब घटना का सच सामने आया।
यह भी पढ़ें: Bhopal School Timing Change: कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते भोपाल में भी बदला स्कूलों का समय
जहरीली शराब कांड में दोषियों को मिली कठोर सजा
दोषी साबित हुए आरोपी मुकेश, राहुल, गिर्राज उर्फ गजराज, प्रदीप राठौर, ब्रजमोहन उर्फ कल्ला, सुरेंद्र, अंतराम, दिनेश करतार, मनजीत, सतीश इन सभी को 10 साल कैद + ₹1,32,000 जुर्माना। वहीं, मनमोहन, खुशी लाल, रामवीर को 10 साल कैद + ₹1,07,000 जुर्माना सुनाया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ IPC की धारा 420, 465, 470, 471, 473 के तहत मामला दर्ज किया था।.
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/17/1000115477_1763379766.jpg)
खेतों, नालों और सड़कों पर मिली थी बड़ी मात्रा में शराब
घटना के बाद जिले में व्यापक स्तर पर कार्रवाई हुई। कई जगह खेतों, नालों और सड़कों पर लावारिस हालत में अवैध शराब की बड़ी खेप मिली थी। जांच में खुलासा हुआ कि जहरीली शराब में खतरनाक मिथाइल अल्कोहल (Methyl Alcohol) मिलाया गया था।
AIIMS की सबसे बड़ी भर्ती शुरू: देशभर के 20+ संस्थानों में ग्रुप-B और ग्रुप-C के 1300 से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kz6uxxv2-image-889x559-1.webp)
AIIMS ने देश के 20 से अधिक AIIMS और केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों में ग्रुप-B और ग्रुप-C के 1300 से ज्यादा गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होकर 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें