Advertisment

Morena Pit News : बैतूल के बाद अब मुरैना में गड्ढे में गिरा मासूम, राम-राम करते मिनटों में बचाई जान, वीडियो आया सामने

author-image
Preeti Dwivedi
Morena Pit News : बैतूल के बाद अब मुरैना में गड्ढे में गिरा मासूम, राम-राम करते मिनटों में बचाई जान, वीडियो आया सामने

मुरैना। Morena Pit News  बैतूल के बाद अब मुरैना में एक बड़ी लापरवाही mp news सामने आई है। जहां ढ़ाई साल का मासूम खुले गड्ढे में गिर गया। गनीमत ये रही कि स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू त्रकरके‌ जान बचाई है। इसके पीछे बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाही बताई जा रही है। जहां कुछ निर्माण कार्य के चलते गड्डा खुला छोड़ दिया गया था। लेकिन लोगों ने सतर्कता करके राम—राम करते हुए बच्चे को बचा लिया।

Advertisment

घटना जिले के बुधारा गांव की बताई जा रही है। जहां बिजली की पॉवर ट्रांसमिशन लाइन के लिए खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढ़े में शाम के वक्त एक डेढ़ साल का बच्चा जसवंत गिर गया था। हालांकि जानकारी मिलते ही तुरंत रेस्क्यू कर बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया। जिसके बाद अब वीडियो सामने आया है। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना का किसी ग्रामीण ने मौके पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

MP Breaking News bhopal news morena news monera gadda news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें