Advertisment

Morena News: सराफा व्‍यापारी से बंदूक की नोक पर बदमाशों ने की 6 लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

Morena News: सराफा व्‍यापारी से बंदूक की नोक पर बदमाशों ने की 6 लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद हुई पुलिस ने शुरू की जांच

author-image
Sanjeet Kumar
Morena News: सराफा व्‍यापारी से बंदूक की नोक पर बदमाशों ने की 6 लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

   हाइलाइट्स

  • अचानक ज्‍वेलर्स की दुकान में घुसे तीन बदमाश
  • एक बदमाश ने बंदूक दिखाई, दूसरे ने की लूट
  • दुकानदार कुछ समझ पाते, इससे पहले नोटो की गड्डी ले उड़े
Advertisment

मुरैना। Morena News: एमपी के मुरैना जिले में बदमाशों का बोलबाला दिखाई दे रहा है। बेखौफ बदमाशों ने 5 फरवरी 2024 सोमवार को बड़ी बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

बता दें कि अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सराफा व्‍यापारी की दुकान पर 6 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।

यह पूरी (Morena News) घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है।

Advertisment

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

publive-image

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारी जी मंदिर के पास अतुल (Morena News) ज्‍वेलर्स की दुकान हैं।

इस दुकान में अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

संबंधित खबर:CG News: ऑपरेशन मुस्‍कान अभियान में छत्‍तीसगढ के 504 गुमशुदा बच्‍चे मिले, पुलिस ने पहुंचाया घर

Advertisment

   मुंह कवर कर दुकान में घुसे

बता दें कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे दुकानदार जब ग्राहकों को सामान दिखा रहा था, तभी दो से तीन लोग अचानक से दुकान के अंदर घुसे। उन्‍होंने मुंह को कवर कर रखा था।

दुकानदार कुछ समझ पाता, इससे पहले एक ने (Morena News) कट्टा निकाल दुकानदार को अड़ा दिया। दूसरे बदमाश ने सामान को बैग में रखना शुरू कर दिया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसकी सूचना तुरंत (Morena News) पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

संबंधित खबर: Jagdalpur News: सुकमा में नक्‍सली और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर, पुलिस ने तैयार की ये बड़ी रणनीति

   कट्टा दिखाकर लूटा सोना

घटना को अंजाम देने पहुंचे (Morena News) बदमाशों में एक ने कट्टा दिखाया और दूसरा कुछ सामान बैग में भर रहा था।

वहीं ज्‍वेलर्स की दुकान पर बैठे ग्राहक भी इस घटना से हक्का-बक्का रह गए। दुकानदार भी (Morena News) बंदूक की नोक पर एकदम स्‍तभ्‍द रह गए। वे कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाश करीब 6 लाख रुपए कैश लूटकर भाग निकले।

   तीसरा बदमाश बाइक चालू कर खड़ा था

दुकान मालिक ने जानकारी दी कि सोमवार 5 फरवरी की शाम करीब 7 बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहाह था।

500-500 रुपए की गड्डी बनाकर गल्‍ले में रख दी। वहीं दो ग्राहक भी बैठे हुए थे। दिनभर की बिक्री की रकम गिन रहे थे। तभी  अचानक से दो (Morena News) बदमाश दुकान खोलकर घुसे।

दोनों के हाथ में (Morena News) बंदूक थी। एक बदमाश ने बंदूक तानी और दूसरे ने 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां उठाई। वहीं तीसरा बदमाश बाहक चालू कर बाहर खड़ा हुआ था।

लूट के बाद तीनों बाइक  से भाग निकले।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें