हाइलाइट्स
-
मुरैना में खेल-खेल में गई बच्चे की जान
-
फांसी की एक्टिंग बनी बच्चे की मौत की वजह
-
घटना से बचने के लिए जरूर करें ये काम
Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां खेल-खेल में फांसी लगाना एक बच्चे को भारी पड़ा गया।
आपको बता दें कि 7वीं क्लास में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट फांसी का फंदा गले में डालकर रील बना रहा था, अचानक फंदे से गला कसाने और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घटना अंबाह की है। इस घटनाक्रम का वीडियों भी सामने आया है। कहीं आपका बच्चा भी ऐसी घटना का शिकार न हो जाए, बचने के लिए खबर को पूरा पढ़ें।
खेल-खेल में चली गई जान
मृतक बच्चे का नाम करन परमार पिता रवि परमार, जो कि 11 साल का था और 7वीं क्लास में पढ़ता था। करन शनिवार शाम को करीब 5.40 बजे लेने रोड पर खाली पड़े प्लेट में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था।
घटनाक्रम के वीडियो में ये साफ-साफ दिख रहा है कि प्लाट पर शीशम के पेड़ में फांसी की फंदा लगा है। इस फंदे को करन अपने गले में डालकर एक्टिंग करते हुए नजर आ रहा है। इसका वीडियों उसका ही दोस्त बना रहा है।
रील बनाने के दौरान अचानक फंदा कसाया और करन का दम घुटने लगा। इसके बाद करने सच में ही तड़पने लगा। इसे देख रील बनाने वाला बच्चा और वहां खेल रहे अन्य बच्चे सोचते हैं कि करन एक्टिंग कर रहा है।
देखते ही देखते करन बेसुद हो जाता है, तो ये देखकर बाकी के बच्चे उसके पास पहुंचते हैं, तो देखते है कि करन कोई हलचल नहीं कर रहा है। ये सब देखकर से बच्चें वहां से भाग जाते हैं। यहां तक कि वीडियो बनाने वाला बच्चा भी वहां से भाग जाता है।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचते हैं और करन को सीधे अस्पताल (Morena News) ले जाते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। डॉक्टर करन को मृत घोषित कर देते हैं।
इधर, घटना की सूचना अंबाह पुलिस को लगती है तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचती है और मामले की जांच में जुट जाती है। हालांकि करने के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्कूल से आते ही बनाने पहुंचा था रील
करन परमार शनिवार को स्कूल से आता है और घर आने के बाद सीधे लेन रोड स्थित अपने के सामने खाली पड़े प्लाट पर खेलने के लिए चला जाता है।
जानकारी के मुताबिक, करना नींव के ऊपर उठाई गई दीवार पर खड़ा होकर अपने गले में फांसी का फंदा डालकर रील बनवा रहा था, तभी उसका पैर अचानक फिसल जाता है और रस्सी टाइट हो गई, जिससे करन का दम घुटने लगा और उसकी मौत हो गई।
ऐसी घटना से बचने के लिए ये करें
कहीं आपके साथ भी ऐसी घटना न घट जाए बचने के लिए अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। क्योंकि अधिकतर ये होता है, कि बच्चे मोबाइल में रील देखते है और उसी की नकल करते हुए रील बनाने लगते हैं, जो कि कभी-कभी उनकी जान पर भारी पड़ जाता है। इस (Morena News) मामले को देख सतर्क रहें, सावधान रहें।
ये खबर भी पढ़ें: School Holiday: रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, सोमवार की रहेगी छुट्टी, जानें क्या है पूरा मामला